उतर प्रदेशलखनऊ

UP Board Exams: नकल पर यूपी बोर्ड सख्त, पर्यवेक्षक सहित इनके लिए नई गाइडलाइंस जारी, इन नियमों का करना होगा पालन

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2023 अब बेहद नजदीक हैं। बोर्ड एग्जाम देने जा रहे सभी स्टूडेंट्स परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं। बोर्ड एग्जाम में नकल न हो इसको लेकर यूपी बोर्ड की तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई हैं। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, अगले महीने शुरू होने वाली परीक्षाओं में पर्यवेक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं होगी।

इसके अलावा बोर्ड एग्जाम में कैलकुलेटर या किसी अन्य ई-डिवाइस के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है। एग्जाम सेंटर्स पर नकल की संभावना को कम करने के लिए यूपी बोर्ड ने हर सेंटर पर 50 फीसदी बाहरी पर्यवेक्षक तैनात करने का फैसला किया है। एग्जाम सेंटर्स पर बाहरी पर्यवेक्षकों के अलावा हर परीक्षा वाले दिन संबंधित विषय से जुड़े एक टीचर की भी ड्यूटी हर एग्जाम सेंटर पर लगाई जाएगी। कहा जा रहा है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड से नकल मुक्त परीक्षाओं करवाने के लिए कहा है।

Advertisement

हर हॉल में रहेंगे 2 पर्यवेक्षक

यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, के हर एग्जाम हॉल में दो पर्यवेक्षक रहेंगे। अगर हॉल में स्टूडेंट्स की संख्या 40 से ज्यादा होगी तो पर्यवेक्षक की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी जाएगी। बोर्ड द्वारा गाइडलाइंस के अनुसार, एग्जाम सेंटर पर किसी भी लड़की की चेकिंग पुरुष पर्यवेक्षक द्वारा नहीं की जाएगी। इसके अलावा जिन एग्जाम सेंटर्स पर लड़कियों का पेपर होगा, वहां महिला पर्यवेक्षकों की खास तौर पर तैनाती की जाएगी।

Advertisement

यूपी बोर्ड गाइडलाइंस (UP Board Exam Guidelines) के अनुसार, एग्जाम सेंटर्स पर तैनात किए पर्यवेक्षकों को प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी। कोई भी कैंडिडेट नकल से संबंधित कोई भी सामग्री एग्जाम सेंटर में नहीं ला सकेगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स द्वारा एग्जाम सेंटर्स में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या ऐसा कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि निरीक्षक एग्जाम हॉल चेक करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखा न हो, हॉल में ऐसा कुछ भी न हो जिससे कैंडिडेट नकल कर सकें।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

सीएम योगी ने नवनिर्वाचित प्रधानों को सौंपा “कोरोना से लड़ाई का जिम्मा”, ग्राम प्रधान इस तरह लोगों की जांच करवाएं

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी से मिला ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक संघ

Sayeed Pathan

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण कार्यशाला: महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए, आत्मविश्वास पैदा कर सशक्त बनाने की ज़रूरत:- मुख्य सचिव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!