अन्य

जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक: राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के संबंध में दिया गया निर्देश

संत कबीर नगर ।  जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों एवं लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों एवं मामलों के निस्तारण के संबंध में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ न्यायालय सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी द्वारा किया गया। बैठक में जिला जज ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से आवाहन किया गया कि वह अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में दिनांक 11 फरवरी 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। डिप्टी कलेक्टर रमेश चंद्र द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस विभाग के तरफ से अंशुमान मिश्र द्वारा बताया गया कि न्यायालय से प्राप्त हो रहे हैं नोटिसों को पक्षकारों को तमिला करवाया जा रहा है एवं समस्त थानों के पैरोकारों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला जज देवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी 11 फरवरी 2023 आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है।

Advertisement

इस अवसर पर अपर जिला जज एससी/एसटी दिनेश प्रताप सिंह, तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलमगीर, तहसीलदार मेहदावल निशा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता विद्युत दिव्य रंजन, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रजीव शुक्ल, जिला बाट माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

जानिए-26 करोड़ का मालिक भिखारियों की तरह रात गुजारता, पुलिस को क्यों मिला

Sayeed Pathan

कल्पित हास्पिटल’ उपलब्ध कराएगा अकल्पित स्वास्थ्य सेवाएं – डॉ सोनी

Sayeed Pathan

उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल का होगा गठन, बिना वारंट तलाशी लेने और गिरफ्तारी करने का रहेगा अधिकार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!