अन्य

डीएम ने जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

सईद पठान संपादक
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सड़क सुरक्षा माह-2023 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगो को सडक सुरक्षा की शपथ दिलाईं। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए सभी लोगो को अपने आस-पास एवं सम्बंधियों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग आदि के संबंध में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु मानव श्रृंखला भी बना कर सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा माह दिनांक 05 जनवरी 2023 से दिनांक 04 फरवरी 2023 तक चलाया जा रहा है।

सडक सुरक्षा शपथ एवं मानव श्रृंखला में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षण मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 संजय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, पर्यटन अधिकारी, ई0डी0एम0 राकेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि सम्मिलित रहे।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

मां और बेटे का एक ही चिता में हुआ अंतिम संस्कार, तो यह दृश्य देखने वाली हर आंख से आंसू छलक पड़े

Sayeed Pathan

देश के इन चार बड़े बैंकों को बेचने की तैयारी, जानिए क्या है मोदी सरकार का प्लान

Sayeed Pathan

संतकबीनगर अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के “कम्प्यूटर ऑपरेटर” बने “पुलिस उपनिरीक्षक”

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!