अन्य

महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय सहित यूपी में खुलेंगे 8 नए विश्वविद्यालय, उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय

  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समिति के समक्ष निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में 08 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। विचार-विमर्श के उपरान्त समिति ने 08 नए निजी विश्वविद्यालय-महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय-अयोध्या, महर्षि महेश योगी इन्टरनेशनल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय-बिल्हौर (कानपुर नगर), फ्यूचर विश्वविद्यालय-बरेली, शारदा विश्वविद्यालय-आगरा, जी0एस0विश्वविद्यालय-हापुड़, विद्या विश्वविद्यालय-मेरठ, डाॅ0के0एन0मोदी विश्वविद्यालय-गाजियाबाद, के0एम0(कृष्ण मोहन) विश्वविद्यालय-मथुरा को आशय पत्र जारी करने की संस्तुति की।

Advertisement

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना से प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें प्रदेश में ही गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा प्राप्त होगी, साथ ही लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आयुष आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम0बोबड़े, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण व वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्बन्धित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement

इस पोस्ट से अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया 24 घंटे के अंदर Email-missionsandesh.skn@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे खबर/पोस्ट/कंटेंट को हटाया या सुधार किया जा सके, इसके बाद संपादक/रिपोर्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होग

Related posts

हजारों लोगों ने एसईसीएल के गेवरा मुख्यालय पर डाला डेरा, अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस में फंसे, रात को भी जारी रहेगा घेराव

Sayeed Pathan

उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में ‘‘किशोर स्वास्थ्य क्लब‘‘ का होगा गठन:- मिशन निदेशक अपर्णा यू

Sayeed Pathan

आईजी जोन मेरठ ने, ITI का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!