Advertisement
टॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आरराष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला-:अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी NEET के जरिये होगा प्रवेश

  • NEET को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश
  • जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच का फैसला

नई दिल्ली । राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अहम फैसला सुनाया. अब एमबीबीएस, बीडीएस और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए NEET निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक व्यावसायिक कॉलेजों पर भी लागू होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET से उनके संविधान से मिले अधिकारों का हनन नहीं होता.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में निजी गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक कॉलेजों ने याचिका दाखिल कर कहा था कि ये धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है. जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि बिना सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों में दाखिल के लिए NEET से उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता है.

Advertisement

क्या होता है NEET

मेडिकल से जुड़े कोर्स में प्रवेश के लिए NEET यानी राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है. 2016 से पहले मेडिकल कोर्ट के लिए AIPMT यानि All India Pre Medical Test देना होता था, जिसके माध्यम से मेडिकल के छात्रों को एमबीबीएस, बीडीएस, एमस जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता था. 2016 के बाद रास्ट्रीय स्तर पर सिर्फ एक परीक्षा का आयोजन होने लगा है. इसके जरिए ही सभी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है.

Advertisement

क्यों हो रहा था विरोध

NEET का निजी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि संविधान की धारा 30 में अल्पसंख्यकों को ये अधिकार दिए गए है कि वे अपनी शिक्षण संसथान स्थापित कर सकते हैं और संविधान की धारा 30 के पारा 50 में यह स्पष्ट रूप से प्रदत्त है कि अल्पसंख्यक संस्थान अपनी पसंद से छात्रों का प्रवेश लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

Advertisement

NEET लागू किए जाने के खिलाफ निजी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और कहा था कि यह हमारे अधिकारों का उल्लंघन है. अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि NEET से किसी भी अल्पसंख्यक कॉलेज के अधिकारों का उल्लंघन नहीं हो रहा है.

 

Advertisement

Sabhar aajtak

Advertisement

Related posts

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 10 लोगों की मौत, अफरा-तफरी के बीच, बचाव कार्य में जुटी आईटीबीपी टीम, देखिये विडियो

Sayeed Pathan

Delhi Metro, अब टोकन नहीं QR कोड से मिलेगी स्टेशन पर एंट्री

Sayeed Pathan

COVID-19 : तंबाकू चबाकर थूकने से 24 से 72 घंटे में फैलता है कोरोना संक्रमण

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!