Advertisement
संतकबीरनगर

आई.जी.आर.एस. एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक:: अपेक्षित कार्यवाही करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित किया जाय:- जिलाधिकारी

  • डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक हुयी सम्पन्न।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य आनलाइन एवं आफलाइन संदर्भों के सापेक्ष प्राप्त, निस्तारित एवं लम्बित शिकायतों/प्रकरणों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण के प्रति उनकी संतुष्टि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिये कि निस्तारण की गुणवत्ता खराब होने के कारण उच्च स्तर से शिकायतें पुनः वापस आ जायं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण प्रक्रिया के दौरान शिकायतकर्ता का पक्ष भी अवश्य सुना जाए और सदंर्भाे के निस्तारण का परिणाम से भी शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए।

Advertisement

समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सम्बन्धित शिकायत की जांच हेतु अधिकारी मौके पर जाने से पूर्व शिकायत से सम्बन्धित सभी पक्षों को अवश्य अवगत करावें और यह सुनिश्चित करें कि निस्तारण से उभयपक्ष संतुष्ट हों। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्रतिदिन अनिवार्य रुप से आई.जी.आर.एस. पोर्टल को देखें तथा शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुये अनिवार्य रूप पर से पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

Advertisement

बैठक के अगले चरण में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में फिसड्डी अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में रचनात्मक सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं के साथ विभिन्न एक्टों जैसे पास्को, एस.सी.एस.टी, एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं में लम्बित एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में पूरी संवेदनशीलता एवं अभिलेखों के साथ ससमय उपस्थित होकर मा0 न्यायालय  के समक्ष अपेक्षित सूचना उपलब्ध करावें।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे0पी0 तिवारी, उपायुक्त मनरेगा जीशान रिजवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला बाट माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 अब्बास, उपायुक्त वाणिज्य कर गुलाम रब्बानी, पीओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी नलकूप खण्ड लालचन्द्र, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर शेखआलमगीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

रिलैक्सो डोम्सवेयर की तरफ से कबीर परिनिर्वाण स्थली पर आयोजित हुआ “सदगुरु कबीर भोजन सेवा” कार्यक्रम, मंडलायुक्त ने सेवाभाव से परोसी भोजन की थाली

Sayeed Pathan

प्रशासनिक देख रेख एवं चाक चौबंद व्यवस्था में, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न

Sayeed Pathan

संत कबीर नगर पुलिस ने चोरी में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी के 2600 रुपए बरामद

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!