Advertisement
संतकबीरनगरस्वास्थ्य

एएनएम या आशा कार्यकर्ता ने किसी गर्भवती का प्रसव किसी निजी अस्‍पताल में कराया है तो उसके खिलाफ होगी आवश्‍यक कार्यवाही: सीएमओ

  • सरकारी चिकित्‍सालयों में होती है जच्‍चा – बच्‍चा की बेहतर सुरक्षा
  • अधिक से अधिक संस्‍थागत प्रसव कराएं एएनएम व आशा कार्यकर्ता
  • संस्‍थागत प्रसव के लाभ से जन समुदाय को कराएं अवगत

संतकबीरनगर । गर्भवती की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही विविध योजनाओं से जन जन को आच्‍छादित किया जाय। सरकारी अस्‍पतालों में गर्भवती के प्रसव के साथ ही बच्‍चे की सुरक्षा के लिए आवश्‍यक प्रबन्‍ध किए गए हैं। ऐसे में यह आवश्‍यक है कि जिले की आशा कार्यकर्ता व एएनएम अधिक से अधिक संस्‍थागत प्रसव कराएं। पूरे जनपद में कहीं से भी यह बात सामने आई कि किसी एएनएम या आशा कार्यकर्ता ने किसी गर्भवती का प्रसव किसी निजी अस्‍पताल में कराया है तो उसके खिलाफ आवश्‍यक कार्यवाही की जाएगी।

यह बातें मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ इन्‍द्र विजय विश्‍वकर्मा ने जननी सुर‍क्षा योजना की समीक्षा के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि इस बात को सभी लोग ध्‍यान रखें कि सभी सुविधाओं से युक्‍त सरकारी चिकित्‍सालयों में ही प्रसव कराएं ताकि जन समुदाय को अधिक से अधिक लाभ हो सके।  उन्‍होने आमजन से भी अपील की कि वे गर्भवती का प्रसव सरकारी चिकित्‍सालयों में कराएं। विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की निगरानी में ही यह प्रसव होते हैं।

Advertisement

बेहतर सुविधाओं से युक्‍त 83 प्रसव केन्‍द्र हैं जिले में

Advertisement

जिला मातृत्‍व स्‍वास्‍थ्‍य परामर्शदाता संगीता बताती हैं कि जनपद में बेहतर सुविधाओं से युक्‍त कुल 83 प्रसव केन्‍द्र जिले में हैं। इनमें से 5 एफआरयू हैं जिनके प्रसव केन्‍द्र वातानुकूलित हैं, यहां पर उच्‍च स्‍तरीय सुविधाओं का एहसास होगा। वहीं जिला चिकित्‍सालय में भी प्रसव के लिए बेहतर व्‍यवस्‍था तथा विशेषज्ञ चिकित्‍सक हैं।

आशा कार्यकर्ताओं को भी 600 रुपए प्रोत्‍साहन राशि

Advertisement

संगीता बताती हैं कि आशा कार्यकर्ता को भी अपने क्षेत्र की किसी महिला के संस्‍थागत प्रसव कराने पर 600 रुपए का प्रोत्‍साहन भत्‍ता प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्‍त वह प्रसव के बाद धात्री के घर विजिट करती हैं तथा बच्‍चे की देखभाल भी करती हैं तो भी उन्हें प्रोत्‍साहन भत्‍ता प्रदान किया जाता है।

 सरकारी चिकित्‍सालय में प्रसव के यह हैं लाभ

Advertisement

  1. अधिकतर महिलाओं की नार्मल डिलिवरी ही कराई जाती है, विशेष परिस्थितियों में ही आपरेशन होता है।
  2. प्रसव के दौरान सारी दवाएं, टीके तथा मां के भोजन की भी व्‍यवस्‍था हास्पिटल से मुफ्त होती है।
  3. जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1400 तथा शहरी क्षेत्र में 1000 रुपए दिए जाते हैं ।
  4. प्रसव के लिए निःशुल्क एम्‍बुलेंस से आने तथा प्रसव के उपरान्‍त घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की जाती है।
  5. सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं का लाभ मिलता है।
  6. बच्‍चे को भी साल भर तक कोई दिक्‍कत होती हैं तो निःशुल्क एम्‍बुलेंस की सुविधा मौजूद है।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर के वार्ड क्रमांक 20 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन

Sayeed Pathan

परिषदीय विद्यालयों में नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करने के दृष्टिगत, बी.एस.ए की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में 02 और लोग मिले कोरोना पॉज़िटिव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!