Advertisement
अन्यटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर, एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला, प्लेन दो टुकड़ों में बंटा; दोनों पायलटों की मौत

केरल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग LIVE:

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त फिसला, प्लेन दो टुकड़ों में बंटा; दोनों पायलटों की मौत

Advertisement

बताया जा रहा है कि टचडाउन करते ही विमान रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा । 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं।
एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी इस पर 174 यात्री थे, 6 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें 2 पायलट शामिल थे ।

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। इस फ्लाइट में 190 यात्री सवार थे। इनमें 128 पुरुष, 46 महिला, 10 बच्चे और 7 क्रू मेंबर शामिल थे। इस बीच, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के मुताबिक, विमान के दोनों पायलेट्स इस दुर्घटना में मारे गए हैं। करीब 20-30 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी। इस पर 194 यात्री थे। 6 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें 2 पायलट शामिल थे। हादसा शाम को हुआ। इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डराने वाली हैं। क्योंकि इनमें विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान दो टुकड़ों में बंटा नजर आ रहा है।

Advertisement

 

मैंगलोर विमान हादसे में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी

Advertisement

माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान ‌फिसला होगा। एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। कोझीकोड का यह एयरपोर्ट एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है।

मई 2010 में मैंगलोर हवाई अड्‌डे पर भी एक एसा ही हादसा हुआ था। उस हादसे में भी एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से मैंगलोर की उड़ान पर था। मैंगलोर हवाई अड्‌डा भी एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है।मैंगलोर विमान हादसे में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement

30 फीट गहरी खाई में जा गिरा प्लेन

माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान ‌फिसला होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7.38 बजे यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी और इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। टचडाउन करते ही विमान रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं।

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीटः

एयर इंडिया एक्सप्रेस हादसे की सूचना सुनकर दुख हुआ। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है।

Advertisement

सांसद शशि थरुर का ट्वीटः

Advertisement

​​​​​​​

Advertisement

Related posts

फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले 87 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

Sayeed Pathan

अखिलेश यादव ने अपनी फार्चयूनर गाड़ी से भेजवाया पवन छापड़िया का टिकट !!

Sayeed Pathan

प्रियंका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म पर एबीवीपी ने जताया आक्रोश,फूंका सीएम का पुतला

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!