Advertisement
संतकबीरनगर

डीएम संतकबीरनगर ने जिले के 09 ग्राम प्रधानों एवं 33 प्रधानाध्यापको को, “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार” से किया सम्मानित

  • आपरेशन कायाकल्प के तहत उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन पर ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापको किया गया सम्मानित
  • ग्राम प्रधान एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को करें जागरूक-डीएम

संत कबीर नगर । ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा ‘‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह’’ में आपरेशन कायाकल्प-2021-22 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डो से 09 ग्राम प्रधानों एवं 33 प्रधानाध्यापको व खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से संचालित स्वच्छ भारत मिशन के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य7 द्वारा परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सवारने का कार्य शुरू कराया गया। इस योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों को स्वच्छ, सुन्दर एवं आकर्षक बनाने का मकसद यही है कि बच्चो में स्कूल जाने का उत्साह दिखे और बच्चे मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करें।

Advertisement

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानो एवं प्रधानाध्यापको को उनके उत्कृष्ट कार्य शैली/कार्य प्रबन्धन पर उन्हें सम्मानित होने पर धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान जो आप सबको मिल रहा है यह अत्यन्त खुशी की बात है और इससे निश्चित रूप से अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी।

जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापको, ग्राम प्रधानों एवं अन्य शिक्षको से अपने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता आदि को और बेहतर करने की अपेक्षा व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज हमे आप सब को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ, हम उम्मीद करते है कि आप सबका अनुकरण करके अन्य ग्राम प्रधान, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र एवं ग्रामीण लोग भी स्वच्छता की ओर बढेगें और दूसरों को भी प्रेरित करेगें।

Advertisement

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया और इसी क्रम में कस्तूरबा गॉधी विद्यालय की छात्राओं ने बैच अलंकरण एवं टीका लगा कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 09 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं 09 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को उनके विद्यालयों में साफ-सफाई, पीने का पानी, मेण्टीनेंस एवं 19 पैरामीटर पर संतृप्तिकरण कराये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद, जिला समन्वयक सम्रग शिक्षा हृदय नारायण तिपाठी, जिला समन्वयक रजनीश बैद्य, डा0 आर0पी0 मौर्य, डा0 मुबारक अली, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संचालक इन्द्रेश कुमार पाण्डेय, व्यायाम शिक्षक तथा शिक्षक/शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधान, छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहें।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Advertisement

Related posts

धनघटा के बाढ़ पीड़ित गॉव में बच्चों और गर्भवती/धात्री महिलाओं को बांटा गया पोषाहार- डीपीओ

Sayeed Pathan

एहसास डे केयर सेंटर के निदेशक को,चैयरमैन श्यामसुंदर वर्मा ने किया सम्मानित

Sayeed Pathan

75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने पुलिस लाइन में किया झंडारोहण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!