Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा बीट आरक्षियों के साथ की गयी गोष्ठी

संतकबीर नगर । रविवार दिनांक 28.02.2021 को *पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा आगामी पंचायत चुनाव की पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर तैनात बीट आरक्षियों की पंचायत चुनाव में भूमिका / जिम्मेदारियों को तय करने हेतु गोष्ठी की गयी ।

पुलिस अधीक्षक  द्वारा बीट पुस्तिका में अपने बीट के भौगोलिक विवरण, बीट में पड़ने वाले मुख्य स्थानों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के नाम / पता व मोबाइल नं0, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के नाम व मोबाइल नं0, शस्त्र लाइसेंस धारियों के नाम व मोबाइल नं0, मन्दिर के पुजारी / मौलवी / मदरसा के संचालक का नाम पता व मोबाइल नं0, जुआ के खेलने के स्थानों, अवैध शराब बनाने के स्थान व बेचने वाले व्यक्तियों के नाम पता, चोरी / लूट के सामानों को खरीदने वालों, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो, ईनामी अपराधियों/ फरार अपराधियों / गैंगेस्टरों / हीस्ट्रीशीटरों की सूचना अंकित करने हेतु बताया गया ।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में बीट आरक्षियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है साथ ही पंचायत चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियो पर रोकथाम लगाने में सभी महत्वपूर्ण है । अतःसभी पूर्ण मनोयोग से कार्य करे । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर  सन्तोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  गयादत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक  पंकज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

डीएम ने संत कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर के सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

Sayeed Pathan

संसोधित खबर-: 08 नवम्बर से 22 नवम्बर तक इन स्थानों पर लगेगा शिकायत निवारण कैम्प

Sayeed Pathan

रिटायर्ड दारोगा के खाते से 3 लाख रुपए उड़ाने वाले जालसाजों की ज़मानत अर्जी खारिज़

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!