Advertisement
अन्यसंतकबीरनगर

मिशन शक्ति अभियान: अच्छी शिक्षा ग्रहण कर नई संभावनाओं को तलाशते हुए छात्राएं बने स्वावलंबी:-जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

खलीलाबाद,संतकबीरनगर। दिनांक-12-11-2020 को *मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज, खलीलाबाद* में *जिलाधिकारी महोदया* ने *मिशन शक्ति अभियान* का शुभारम्भ किया । *प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान* ने जिलाधिकारी महोदया का बुके देकर स्वागत किया और मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया और शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया।मिशन शक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *जिलाधिकारी महोदया* ने कहा कि *छात्राएं स्वावलंबी बनें। शिक्षा ग्रहण करने हेतु नई नई संभावनाओं को तलाशें और अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, उन्होंने कई उच्च संस्थाओं के बारे में बताया और छात्राओं से उन उच्च संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण करने का लक्ष्य बनाने के लिए कहा।

Advertisement

जिलाधिकारी महोदया छात्राओं से प्रश्न भी किये और तुरंत उत्तर देने वाली कक्षा-10 की छात्रा सलोनी तिवारी को सम्मानित भी किया।* कार्यक्रम को *जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह* ने भी संबोधित किया।अंत में *प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान* ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

कार्यक्रम को प्रवक्ता अब्दुल मुदस्सिर खान,अध्यापक मो0 ताहिर अंसारीने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मो0 उमर सिद्दीकी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मो0 नईम, अतिकुल्लाह खान, शोएब अहमद सिद्दीकी, विजय कुमार, अब्दुल हक़, कमालुद्दीन, विवेकानंद, मलीमुल्लाह I, मो0 मोइज, मो0 अकील,क़ाज़ी साकिब, नदीम अहमद, कलीमुल्लाह II आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

“सुरक्षित जननी विकसित धरनी” थीम पर मनाया जाएगा मातृ वंदन सप्ताह-:डॉ मोहन झा

Sayeed Pathan

शनिवार से लापता युवक का हाथ-पैर कटा शव नदी किनारे मिला

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी कर अपराधों की समीक्षा की गयी व अपराधों के रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!