Advertisement
जीवन शैलीटॉप न्यूज़धर्म/आस्थामहाराष्ट्र

जमीयत-उलेमा-ए हिन्द के बैनर तले, रिलेक्सो डोम्सवेयर के नेतृत्व में सद्भावना मंच का हुआ गठन

फ़ोटो सोर्स-सोशल मीडिया

नासिक : लगभग 100 वर्षो से धर्मनिरपेक्षता और अखंडता के लिए देश के लोगों को एकता के सूत्र में बांधे हुए सेवाएं प्रदान करने वाले संगठन जमियत उलेमा-ए हिन्द के बैनर तले और रिलेक्सो डोम्सवेयर के नेतृत्व में एक सद्भावना मंच का गठन किया गया है ।

Advertisement

फ़ोटो सोर्स-सोशल मीडिया

Advertisement

रिलेक्सो डोम्सवेयर कंपनी के डायरेक्टर अब्दुल्ला खान ने बताया कि ऐसे समय में इस संगठन की स्थापना हुई जब  अम्न और शांति को ठेस पहुचाने वाली देश में कई अलगाव वादी तथाकथित शक्तियां अपना वर्चस्व बनाये देश के लोगों को बांटकर उस नारे को कलंकित कर रहीं है जिसमे कहा गया है,हिन्दू, मुस्लिम,सिक्ख, ईसाई आपस मे सब भाई भाई ।

अब इस सद्भावना मंच के माध्यम से भारत के कोने कोने में संगठन के लोग जाएंगे और लोगों के बीच,, नीच ऊंच हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई आपस में सब भाई भाई के नारे को फिर से ताकत देने के लिए जनमानस को जागरूक करेंगे ।

Advertisement

फ़ोटो सोर्स-सोशल मीडिया

Advertisement

मंच को साझा करते हुए सभी धर्मों के लोगों ने कहा, ऐसे समय में ऐसे मंच की स्थापना देश के लिए बड़ी आवश्यकता थी जिसे आज जमीयत-उलेमा-ए हिन्द और रिलेक्सो डोम्सवेयर कंपनी ने पूरी कर दी है, बस जरूरत है तो ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाना,

इस अवसर पर जमीयत-उलेमा-ए हिन्द के सदर ने कहा सद्भावना मंच का मुख्य उद्देश्य है कि साम्प्रदायिकता को खत्म कर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को एक मंच पर लाकर अम्न शांति का माहौल उत्पन्न करना, ताकि सभी समाज के लोग अपने धर्मो मे आस्था रखते हुए देश प्रेम और समाज प्रेम की भावना से प्रेम बंधुत्व का जीवन यापन कर सकें और देश, समाज को समृद्धशाली बना सकें ।

Advertisement

उपस्थित उलमाओं सहित सभी ने आज की जरूरत बताया,और कहा कि हम इस मंच के माध्यम से देश के सभी धर्मावलंबियों को एक होकर इस मंच से जुड़ें ।

Advertisement

फ़ोटो सोर्स-सोशल मीडिया

सद्भावना मंच के सभी पदाधिकारियों ने देश में भाईचारा लाकर साम्प्रदायिकता को खत्म कर देश को अखण्ड भारत के रूप में कायम रखने के लिए सपथ ली और कसम खाई कि इस देश से साम्प्रदायिकता को खत्म करके रहेंगे ।

Advertisement

लेकिन देखना यह है कि यह मंच देश मे एकता अखंडता को बढ़ावा देने में कितना कामयाब होता है, क्योकि आज के समय मे जब राजनीतिक संरक्षण प्राप्त तथाकथित शक्तियां धार्मिक कट्टरता की खातिर कुछ भी कर गुजरने को व्याकुल हैं, और ऐसे समय मे जब सरकार भी अंकुश लगाने में नाकामयाब दिखाई दे रही है तो बहुत बड़ी चुनौती भरा कदम है,और ऐसी शक्तियां सद्भावना मंच को कामयाब न होने देने के लिए कुछ भी कदम उठा सकती हैं, लेकिन सबसे बड़ी ताकत देश की वो जनता है जो देश मे अमन शांति चाहती है, ऐसे लोगों ने अगर सद्भावना मंच का हिस्सा बनकर खड़े हुए तो अमन शांति को ठेस पहुचाने वाली ताकतों को कमजोर किया जा सकता है, ।

इस अवसर पर धार्मिक गुरू रमन गिरि महाराज धर्म धाम आश्रम त्र्यंबकेश्वर , डां रमेश गायकवाड़ जे एन यू दिल्ली , फादर विजय गोनसालकिस हाली क्रास चर्च नाशिक , गियानी जगविन्दर सिंह गुरु राम दास गुरुद्वारा पंचवटी , भंते आर्य नाग पांडोलेना विहार , भंते संघरत्न , किरन मोहिते , मुफ्ती अब्दल्लाह , मौलाना सलीम चिश्ती सिडको आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

सीएम सीएम हेमंत ने ईडी के आला अफसरों पर एसटी-एससी थाने में दर्ज कराई एफआईआर

Sayeed Pathan

योर ऑनर कहने पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने जताया ऐतराज, बोले- ये अमेरिका की अदालत नहीं है

Sayeed Pathan

केंद्र सरकार की चेतावनी -: ट्रैफिक नियम के खिलाफ जाने वाले राज्यों में लगेगा राष्ट्रपति शासन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!