Advertisement
दिल्ली एन सी आर

सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल से पूछा, मनीष सिसोदिया को जेल में खतरा किससे

नई दिल्ली । भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा है आखिर मनीष सिसोदिया को किससे खतरा है जब “दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार के अधीन आती हैं, उन्होंने कहा मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के कई राज जानते हैं। उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है? क्या मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश रच रहे हैं अरविंद केजरीवाल?”

पूछा- क्या रहस्य उजागर होने के डर से केजरीवाल बना रहे साजिश?

उन्होंने पूछा, “क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को उनके रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं?” कहा की ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है। मैं जेल अधिकारियों से मनीष सिसोदिया को सर्वोत्तम संभव सुरक्षा प्रदान करने की अपील करता हूं।

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को तिहाड़ जेल में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। जेल अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

सौरभ भारद्वाज बोले- सिसोदिया को अपराधियों के साथ रखा गया है

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए।’’ वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे सीबीआई तथा ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

Advertisement

AAP नेता ने कहा- नफरत से भरे हैं भाजपा और केंद्र

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और केंद्र नफरत से भरे हैं और वे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर दूसरे दिन विपक्षी नेताओं पर सीबीआई और ईडी के छापों की खबरें आती हैं। भाजपा को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और देश की समग्र प्रगति की बिल्कुल भी चिंता नहीं है।’’

सिंह ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और पार्टी नेताओं को उनकी सुरक्षा की चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और हमें चिंता है कि उनकी जान को वहां खतरा है।’’

Advertisement

जेल अधिकारियों के अनुसार अलग कोठरी होने से उनके लिए बिना अवरोध के ध्यान लगाना या अन्य ऐसी गतिविधियां करना संभव है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के अनुसार सभी बंदोबस्त किये गये हैं। उन्हें जेल में रखने को लेकर किसी भी तरह का आरोप बेबुनियाद है।’’

Advertisement

Related posts

पीएम किसान स्कीम::अपने घर लौट रहे मजदूरों के खाते में जाएंगे 6000 रुपए

Sayeed Pathan

प्रवासी मज़दूरों और कामगारों को बड़ा झटका-रेलवे ने बंद की 256 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें,

Sayeed Pathan

सुशांत केस:: जांच अधिकारी को कवारेन्टीन करने को लेकर,सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!