Advertisement
संतकबीरनगरस्वास्थ्य

आयुष मंत्रालय का सुझाव::कोरोना के संक्रमण से बचाएगा ये आयुर्वेदिक घरेलू काढ़ा और जोशांदा

  • इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने को पिएं जोशांदा काढ़ा
  • कोरोना को मात देने को बढ़ाएं रोग प्रतिरोधिक क्षमता
  • कोरोना से बचाव में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है काढ़ा

संतकबीरनगर ।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधिक क्षमता (इम्युनिटी सिस्टम) का मजबूत होना जरूरी है। इसके लिए हमें अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखना होगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जोशांदा काढ़ा  पीने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा आयुर्वेदाचार्यों की मानें तो गिलोय का सेवन करके भी हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर सकते हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा जिस जोशांदा काढ़े को पीने की सलाह दी जा रही है, आखिर उसमें ऐसा क्या है जो कोरोना की जंग में जीत दिलवा सकता है।

Advertisement

जिले के आयुर्वेदिक चिकित्‍सक डॉ भरत जी पाण्‍डेय बताते हैं कि जोशांदा काढ़ा, पूरी तरह से देशी काढ़ा है। कोरोना वायरस के संक्रमण काल के अलावा भी इसके सेवन से फायदा होता है। यह  शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और सर्दी, खांसी जुकाम से बचाने में कारगर होता है। बुखार के कारण होने वाली शरीर की जकड़न इससे ठीक होती है। वहीं कोरोना से बचाव में यह  काढ़ा अहम भूमिका निभा रहा है। वह बताते हैं कि भारतीय चिकित्सा पद्धति विश्व की सबसे प्राचीन पद्धति है। आयुर्वेद ने पूरी दुनिया को चिकित्सा का ज्ञान दिया है।एनर्जी के लिए जो परिवार सॉफ्ट ड्रिंक को वरीयता देते थे आज उन परिवारों सहित युवा पीढ़ी भी आयुर्वेदिक काढ़े को पीना बेहतर समझ रही है।

Advertisement

जोशांदा काढ़ा बनाने की विधि
जोशांदा काढ़ा बनाने के लिए साफ पानी, तुलसी की पत्ती, लौंग, काली मिर्च, छोटी इलायची, अदरक, गुड़ और चायपत्ती की जरूरत होती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले पानी गर्म होने के लिए रख दें। जब पानी उबलने लगे तब उसमें पीसी हुई लौंग, काली मिर्च, इलायची, अदरक, और स्वादानुसार गुड़ ड़ाल दें। थोड़ी देर बाद तुलसी की पत्तियां इसमें डाल दें। उसके बाद चायपत्ती। जब पानी आधा रह जाए तो गैस बंद कर दीजिए। पानी को छान लें। इसे गर्म पीना ही फायदेमंद होता है।

आयुष मंत्रालय के सुझाव
शरीर के इम्यून सिस्टम को दुरूस्त रखने के लिए गुनगुना पानी और आंवला, एलोवेरा, गिलोय, नींबू आदि का जूस पीना चाहिए। इसके अलावा पानी में तुलसी के रस की कुछ बूंदें डालकर अथवा गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पी सकते हैं। तुलसी की 5 पत्तियां, 4 काली मिर्च, 3 लौंग, एक चम्मच अदरक का रस शहद के साथ ले सकते हैं। अथवा तुलसी की 10-15 पत्तियां, 5-7 काली मिर्च, थोड़ी दालचीनी और अदरक की चाय पी सकते हैं।

Advertisement

Related posts

लोकायुक्त से ग्रामीण ने की भ्रष्टाचार की शिकायत, ग्राम पंचायत चमरसन में पहुँची जांच टीम ने की स्थलीय जाँच

Sayeed Pathan

यातायात एवं परिवहन विभाग संतकबीरनगर ने, वाहनों के द्वारा प्रेशर हॉर्न व साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों के काटे चालान, और दी ये सख्त हिदायत

Sayeed Pathan

बखिरा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मो.आमिर के लिए, बसपा ने नुक्कड़ सभा कर मतदाताओं से मांगा सहयोग

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!