नहीं बढ़ा गन्ना मूल्य तो मुख्यमंत्री का घेरेंगे आवास-सुदामा जी
बस्ती ।
गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर क्षेत्र के सैकडों किसानों संग उपजिलाधिकारी हर्रैया के कार्यालय पहुंण कर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा को सौंपा। श्री पांडेय कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस सपा व बसपा सरकार को किसान विरोधी बताती थी उसी बसपा के कार्यकाल में ₹105 गन्ना मूल्य में वृद्धि हुई थी तथा समाजवादी पार्टी द्वारा ₹65 गन्ना का मूल्य बढ़ाया गया था। जबकि भारतीय भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश सरकार 3 सालों में महज ₹10 गन्ना मूल्य में वृद्धि किया है जबकि इन्होंने स्वामीनाथन आयोग के अनुसार उत्पादन लागत का डेढ़ गुना मूल्य निर्धारित करने की बात कही थी।
श्री पांडेय कहा कि यदि सरकार गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाती है तो आगामी 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर धरना प्रदर्शन अनशन जो भी आवश्यक होगा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री पांडेय द्वारा वर्ष 2018 में सांड साला निर्माण को लेकर विधानसभा के घेराव किया गया था।तब जाकर सरकार ने छुट्टा जानवरों से फसल सुरक्षा हेतु गौशाला निर्माण का फैसला लिया भले ही अभी तक छुट्टा जानवरों का आतंक समाप्त न हो सका श्री पाण्डेय ने कहा कि खेद का विषय है कि राजनीतिक दल जब विपक्ष में होते हैं तो गांव गरीब किसान की बात करती हैं किन्तु सत्ता पाते ही पूंजीपतियों के हाथ में खेलने लगती है उन्होने कहा कि जब तक किसान को उसके उत्पादन का मूल्य उत्पादन लागत का डेढ गुना नहीं दिया जाता तब तक किसान सम्माननिधि महज छलावा है उन्होने कहा कि देश के पालनहार किसान धरती के भगवान को खैरात नहीं अधिकार की जरुरत है जिसको लेकर हम अब आर पार का संघर्ष करेंगें इस मौके पर ग्रामप्रधान चौकडी रामसुख वर्मा,छात्रनेता शिवम तिवारी,अशोक कुमार श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश तिवारी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, विनोद वर्मा, प्रहलाद चौधरी, राजाराम वर्मा, जितेंद्र कुमार पांडेय, दीपक तिवारी, विवेक पाण्डेय,अखिलेश बर्मा, सुनील पाण्डेय, श्यामबिहारी चौधरी,राजेश पटेल,रमेश राज,महेन्द्र सिंह,सौरभ शुक्ला, घनश्याम पाण्डेय, संदीप यादव,अजय चौहान,सूरज चौहान,रणजीत शर्मा,दिलीप बर्मा, विनोद बर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment