Posts

संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक ने, जनपद में किया बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण

Image
कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उठाया गया कदम (Report Mohammad Sayeed Pathan journalist) संतकबीरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने व पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कई निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस आदेश के तहत जनपद के विभिन्न थानों, चौकियों, शाखाओं और कार्यालयों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं एवं आवश्यकता के आधार पर नई तैनाती दी गई है। #highlightseveryone #highlight  निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले जारी सूची के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रहे सतीश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा बनाया गया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक बखिरा राकेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं प्रभारी चौकी बखिरा सुरेन्द्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष मेहदावल के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को रिट सेल, राजीव कुमार यादव को निरीक्षक अपराध-2 कोतवाली खलीलाबाद,...

अखण्ड भारत के शिल्पकार सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन — राष्ट्रभाव से ओतप्रोत जनसैलाब उमड़ा

Image
(Report Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। भारतीय एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में “सरदार@150 यूनिटी मार्च (एकता यात्रा)” का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा मेंहदावल रोडवेज परिसर से आरंभ होकर राष्ट्रभक्ति और एकता के नारों के साथ पूरे क्षेत्र में गुंजायमान रही। 🚩 भव्य शुभारंभ — शीर्ष नेतृत्व की गरिमापूर्ण उपस्थिति कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद मा. अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष बहन नीतू सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। हजारों कार्यकर्ताओं के उत्साह और देशभक्ति गीतों के बीच यात्रा का प्रस्थान एकता और अखंडता के संदेश के रूप में ऐतिहासिक बन गया। 🌾 जनसमर्थन और स्वागत का सिलसिला राष्ट्रभावना से ओतप्रोत यह यात्रा मेंहदावल से निकलकर तुलसीपुर, सईलंगड़ी, बढ़या नहर होते हुए बखिरा पहुँची। जहाँ चारों ब्लॉकों के प्रमुख अरविंद जायसवाल, भूपेंद्र सिंह, बसंत त्रिपाठी और योगेंद्र सिंह ने भव्य स्वागत कर देशभक्ति का वातावरण जीवंत कर दिया। यात्रा के दौरान...

👉न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता व सहयोग के लिए बार काउंसिल पदाधिकारियों संग हुई बैठक

Image
(Report Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। न्यायिक व्यवस्था की सुचारुता, पारदर्शिता और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में बार काउंसिल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने की। यह बैठक इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश (प्रार्थना पत्र संख्या 6400/2025 — श्रीमती बच्ची देवी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य) दिनांक 12 अगस्त 2025 के अनुपालन में आयोजित की गई। उक्त आदेश में दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन हेतु न्यायिक प्राधिकरण एवं अधिवक्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया था। बैठक में बार काउंसिल के पदाधिकारीगण — ईश्वर प्रसाद पाठक, संतोष चौधरी, राम अवतार यादव, प्रदीप पांडेय एवं सरफ़राज आलम उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि दिनांक 12 नवम्बर 2025 को अपराह्न 01:30 बजे बार परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में न्यायिक कार्यप्रणाली में पारदर...

जनपद का गौरव बनी आकृति श्रीवास्तव: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों मिला स्वर्ण पदक

Image
(संतकबीरनगर से मोहम्मद सईद की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत, निष्ठा और समर्पण का सुंदर उदाहरण पेश करते हुए जनपद की बेटी आकृति श्रीवास्तव ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया। महामहीम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वयं मंच पर आकृति को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खलीलाबाद के बंजरिया पश्चिमी निवासी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की पुत्री आकृति श्रीवास्तव ने एच.आर.पी.जी. कॉलेज, खलीलाबाद से बी.एड. की पढ़ाई पूरी की है। बचपन से ही प्रतिभाशाली रही आकृति ने हर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस बार उन्होंने न केवल सिद्धार्थ विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक जीता, बल्कि राजा रतन सेन स्मृति स्वर्ण पदक और प्रोफेसर सुमित्रा देवी स्वर्ण पदक से भी नवाजी गईं — जो उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है। दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि “ऐसी मेधावी छात्राएँ समाज और प्रदेश के लिए प्रेरणा हैं। शिक्षा के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का मार्ग प्र...

पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल मुख्य आरक्षी अंजु सिंह को, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Image
(संतकबीरनगर से मोहम्मद सईद की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति समर्पित कार्य कर रही पुलिस की महिला कर्मियों में एक नाम जो प्रेरणा बन गया है—मुख्य आरक्षी अंजु सिंह। कोतवाली खलीलाबाद में नियुक्त अंजु सिंह को उनके निष्ठा, लगन और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्य कर रही महिला पुलिस कर्मियों की भूमिका जनपद में सुरक्षा और जागरूकता की भावना को मजबूत बना रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरक्षी अंजु सिंह ने न केवल अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भरोसा और संवेदना भी जगाई है। मिशन शक्ति केन्द्र 5.0 का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, और इसी दिशा में कार्य कर रही अंजु सिंह का यह सम्मान पुलिस विभाग की संवेदनशील और मानवीय छवि को और मजबूत करता है। स्थानीय पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भी अंजु सिंह की सराहना करते हुए कहा क...

न्यायिक अधिकारी ने किया बाल संप्रेक्षण गृह बस्ती का निरीक्षण, बाल अपचारियों को बताए अधिकार और किया जागरूक

Image
(Report Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। जिला जज मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ गोस्वामी ने शुक्रवार को बाल संप्रेक्षण गृह, बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां निवास कर रहे बाल अपचारियों से मुलाकात की, उनके अधिकारों की जानकारी दी और उन्हें जीवन में सुधार एवं सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारी ने संतकबीरनगर से संबंधित कुल 19 बाल अपचारियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य, पठन-पाठन, रहन-सहन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का हाल जाना। बीमार बालकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और अधीक्षक को उनके उपचार की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री गोस्वामी ने संप्रेक्षण गृह में चल रहे शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण किया तथा वहां तैनात शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बाल अपचारियों की शिक्षा और मानसिक विकास के लिए शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए। यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवग...

खलीलाबाद के गोला बाजार में छाबड़ा शू स्टोर से 50 हजार की चोरी, चोरों ने CCTV-DVR समेत अन्य सामान भी उड़ाया

Image
(Report Mohammad Sayeed Pathan journalist) संतकबीरनगर। खलीलाबाद नगर के व्यस्ततम क्षेत्र गोला बाजार में स्थित छाबड़ा शू स्टोर बीती रात चोरों के निशाने पर आ गया। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब ₹50,000 नगद समेत सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह होते ही स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। #highlight #BREAKING  प्राप्त जानकारी के अनुसार, शू स्टोर के स्वामी ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि गल्ले में रखे लगभग ₹50,000 नकद, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर मशीन और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोर उठा ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही खलीलाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। #BreakingNow  थाना कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी...