जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में बरती जा रही है, लापरवाही
धनघटा-सन्त कबीर नगर।
सरकार भले ही लाख कोशिश कर डाले कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनेगा अपना उत्तर प्रदेश।
लेकिन सरकार की यह सकारात्मक सोंच नाथनगर ब्लाक में तैनात खण्ड विकास अधिकारी हों या एडीओ पंचायत किसी भी हालत में सरकार की कोशिशों को नाकाम करने में कामयाब दिखाई दे रहे हैं।
नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के झिगुरापार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवम् आर टी आई ऐक्टिविस्ट मुहम्मद अकरम खान ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी मनरेगा मजदूर और एक ही व्यक्ति के दो खातों में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा मजदूरी बिना काम किए ही भेजी जा रही है,की शिकायत ग्राम्य विकास विभाग से की गई।
जिसकी जांच खण्ड विकास अधिकारी को बीते छ: जनवरी को ही करना था।
लेकिन खण्ड विकास अधिकारी के लापरवाह रवैए के चलते लगभग दो सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई न करते हुए यह बताने की कोशिश की जा रही है कि सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक के द्वारा मनरेगा मजदूरी में किये जाने वाले घपले पर दोषियों के खिलाफ उनके स्तर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई की उम्मीद शिकायत कर्ता न करे।
इसी प्रकार की फर्जी मनरेगा मजदूरी की शिकायत नाथनगर विकास खण्ड के ही मड़हाराजा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने किया था।
लेकिन ग्राम प्रधान पुत्र के रसूखदार होने के कारण ब्लाक के अधिकारियों ने लीपापोती कर ग्राम प्रधान को ईमानदारी का तमग़ा थमा दिया था।
शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी महोदय को इस समाचार के माध्यम से पूरे मामले को अवगत कराते हुए दोषी अधिकारियों व ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई करने एवम् फर्जी भुगतान लेने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही करने की मांग की है।
अरशद अली की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment