लिमिटेड यूजर्स के लिए Jio UPI पेमेंट सर्विस लॉन्च, Paytm को देगा टक्कर
अगर ये रिपोर्ट सही निकलती है तो जियो UPI सर्विस इनेबल करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर और दूसरा पेमेंट्स बैंक बन जाएगा. कंपनी के पास पहले से ही JioMoney नाम से वॉलेट सर्विस भी है.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने UPI सर्विसेज को मायजियो ऐप में इंटीग्रेट किया है. इस सर्विस का इस्तेमाल करते समय जियो सब्सक्राइबर्स को अंत में @Jio के साथ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) मिलेगा. साथ ही बाकी दूसरी UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस की ही तरह इस सर्विस में यूजर्स के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट के साथ अटैच्ड डेबिट कार्ड नंबर की जरूरत होगी.
याद के तौर पर बता दें जियो से पहले से ही वॉट्सऐप अपनी पेमेंट सेवा लॉन्च करने के लिए NPCI के साथ बातचीत कर रहा है. हालांकि अभी तरह सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को NPCI से हरी झंडी नहीं मिली है. 2018 के मुकाबले 2019 में UPI सर्विसेज में 3 गुणा बढ़ोतरी हुई है.
Source aajtak
Comments
Post a Comment