कोरोना वायरस : चीन से आए संतकबीरनगर जिले के 6 लोग निगरानी में


- नहीं मिले किसी के अन्‍दर भी कोरोना वायरस के लक्षण


- 28 दिनों तक निगरानी करते रहेंगे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के लोग


संतकबीरनगर ।


चीन में कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बीच जिले में अभी तक कुल 6 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं जो चीन से आए हुए हैं। जिला स्‍तर पर गठित रैपिड रिस्‍पांस टीम के सदस्‍यों ने इन सारे लोगों को पूरी जांच करने के बाद यह बताया कि ये लोग वायरस से इम्‍फेक्‍टेड नहीं हैं। इसके बावजूद इनकी आगामी 28 दिनों तक निगरानी की जाएगी। साथ ही इन्‍हें सीमित भ्रमण के भी निर्देश दिए गए हैं।


सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि जिले में पिछले 1 माह से चीन से आए हुए लोगों में 4 की इण्‍ट्री दिल्‍ली एयरपोर्ट पर हुई है। जबकि दो की इन्‍ट्री कोलकाता एयरपोर्ट से हुई है। इन सभी लोगों को कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया है। उन्‍होने निर्देश दिया कि ऐसे व्‍यक्ति जिन्‍होने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन की यात्रा की है और उसे अचानक बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी होती हो तो वे तत्‍काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्‍सालय को सूचना देकर निशुल्‍क जांच व उपचार कराएं। ऐसे व्‍यक्ति जिन्‍होने चीन की यात्रा की है लेकिन उसके अन्‍दर ये तीनों लक्षण न हों तो वह 28 दिनों तक अपना आवागमन यथासंभव सीमित रखें। इन लोगों की लिस्‍ट मिलने के बाद रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा व सदस्‍य डॉ मुबारक अली, एपीडेमियोलाजिस्‍ट ( महामारी रोग विशेषज्ञ ) ने जाकर पूरे सुरक्षा साधनों के साथ ऐसे लोगों के घर जाकर जांच की। उनके परिवार के लोगों को आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिया। फिलहाल कोई भी व्‍यक्ति जिले में कोरोना वायरस से इम्‍फेक्‍टेड नहीं है, बावजूद इसके सावधानी बरती जा रही है।


   


*एक माह के बीच चीन से आए लोगों की सूची*


1.   जुबैर अहमद, मोहल्‍ला इस्‍लामाबाद, सेमरियांवा, थाना दुधारा, 10 जनवरी 2020 को आए


2.   रामचेत चौधरी, ग्राम झिंगुरापार, पोस्‍ट तरयापार, थाना महुली , 4 जनवरी 2020 को आए


3.   पीयूष त्रिपाठी, ग्राम बूधा कला, कोतवाली खलीलाबाद कोतवाली, 10 जनवरी 2020 को आए


4.   आकाश पटेल, ग्राम चकिया, गांधीग्राम सगरवा, खलीलाबाद , 10 जनवरी 2020 को आए


5.   आलोक पटेल, ग्राम चकिया, गांधीग्राम सगरवा, खलीलाबाद, 15 जनवरी 2020 को आए


6.   इकरार हुसैन, ग्राम टेमारहमत, कुर्थिया, कोतवाली खलीलाबाद, 15 जनवरी 2020 को आए


 
*यह है कोरोना का हेल्‍पलाइन नम्‍बर*


कोरोना से बचाव के लिए हेल्‍प लाइन भी जारी की गई है। इस हेल्‍प लाइन नम्‍बर 18001805145 पर सम्‍पर्क किया जा सकता है। यह हेल्‍प लाइन डीजी कण्‍ट्रोल रुम लखनऊ का है। कोरोना से सम्‍बन्धित कोई भी जानकारी हो या फिर किसी को कोई परेशानी हो तो वे वहां पर निदान के लिए तत्‍काल सम्‍पर्क किया जा सकता है।


*रैपिड रिस्‍पांस टीम है चौकस*


सीएमओ ने कोरोना वायरस को लेकर एक रैपिड रिस्‍पांस टीम का गठन किया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा इस टीम के प्रमुख होंगे। टीम में एसीएमओ वेक्‍टर वार्न डॉ वी पी पाण्‍डेय, पैथालॉजिस्‍ट डॉ रामानन्‍द, फिजीशियन डॉ एस डी ओझा, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के सर्विलांस मेडिकल आफिसर व डॉ मुबारक अली, एपीडेमियोलाजिस्‍ट ( महामारी रोग विशेषज्ञ ) शामिल हैं। यह टीम पिछले तीन दिनों से निगरानी में लगी हुई है।  


*नहीं है दवा, लक्षणों के आधार पर इलाज*


एपीडेमियोलाजिस्‍ट डॉ मुबारक अली ने बताया कि कोरोना की कोइ दवा नहीं है। बीमार आदमी के शरीर के अन्‍दर व्‍याप्‍त लक्षणों के आधार पर ही इलाज किया जाता है। मसलन अगर संक्रमित व्‍यक्त्‍िा को बुखार है तो बुखार का, सर्दी हे तो सर्दी की दवा दी जाती है।  अलग से इसकी कोई भी दवा नहीं है।


*संक्रमण के खतरे को कम करने के उपाय*


इसके बारे में एसीएमओ वेक्‍टर बार्न डॉ वीपी पाण्‍डेय ने बताया कि सक्रमण के खतरे को कम करने के लिए अपने हाथ साबुन और पानी या अल्‍कोहल युक्‍त हैण्‍ड रब से धुलें। खांसते और छींकते हुए अपने नाक और मुंह को टिश्‍यूपेपर या मुड़ी हुई कुहनी से ढंके। जिन्‍हें सर्दी या फ्लू के लक्षण हों, उनसे करीबी सम्‍पर्क बनाने से बचें। मांस  और अण्‍डे को अच्‍छे से पकाएं। जंगली और खेतों में रहने वाले जन्‍तुओ यथा मुर्गी, सूअर और चमगादड़ों आदि के साथ असुरक्षित सम्‍पर्क न बनाएं । 





                                           


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर