(Report-& Editing By Mohd Sayeed Pathan)
संतकबीरनगर, 13 सितम्बर 2025। जिले की धनघटा थाना पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयप्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शनिवार को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान इण्डेन गैस गोदाम गौरापार के पास से अभियुक्त उमेश चौहान पुत्र रामजीत चौहान निवासी डिहवा थाना धनघटा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से कुल 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
-
नाम: उमेश चौहान पुत्र रामजीत चौहान
-
निवासी: डिहवा, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर
पंजीकृत अभियोग
-
मु.अ.सं. 447/2025
-
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर
बरामदगी
-
कुल 700 ग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तारी करने वाली टीम
-
उप निरीक्षक रामदरश यादव
-
हेड कांस्टेबल रमेश मिश्र
-
कांस्टेबल सत्यम सिंह
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस निरंतर अभियान चलाएगी और किसी भी हालत में अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
..............................................................................
#धनघटा_पुलिस #गांजा_बरामद #नशेकेखिलाफअभियान
#संतकबीरनगर #अवैधगांजा #पुलिसकीकार्रवाई #नशामुक्तिसमाज
#कानूनकाआदर #नशेपरवार #जनसुरक्षा #DhangahtaPolice #GanjaRecovery #AntiDrugsCampaign #SantKabirNagar #IllegalCannabis #PoliceAction #SayNoToDrugs #DrugFreeSociety #LawAndOrder #PublicSafety
Comments
Post a Comment