मतदाता_सूची को त्रुटिरहित बनाने और मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
(सईद पठान की रिपोर्ट)
लखनऊ/संतकबीरनगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची के शुद्धिकरण और मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा के भीतर मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जाए और प्रत्येक मतदेय स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि #मतदाता सूची के प्रत्येक भाग में पर्याप्त संख्या में अनुभाग बनाए जाएं और मतदेय स्थलवार सूचियों को एक माह के भीतर त्रुटिरहित किया जाए। धुंधली या मानक के अनुरूप न पाई जाने वाली फोटो हटाकर स्पष्ट फोटो अपलोड की जाए। मकान संख्या में दर्ज त्रुटियों को सुधारा जाए और दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जाए। इसके लिए बीएलओ को मतदाताओं से फॉर्म-8 भरवाकर आवश्यक सुधार कराना होगा।
मुख्य_निर्वाचन_अधिकारी ने विशेष जोर युवाओं और महिलाओं पर दिया। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के मतदाता कुल मतदाताओं के 4 से 4.5 प्रतिशत होने चाहिए, जबकि वर्तमान सूचियों में इनकी संख्या काफी कम है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के सहयोग से युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही तेज की जाए। इसी तरह महिला मतदाताओं की संख्या भी जनसंख्या के लिंगानुपात के अनुरूप बढ़ाई जाए।
उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण पर भी विशेष बल दिया। फॉर्म-8 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं (PwD) का डेटाबेस में पंजीकरण कराया जाएगा। इसके बाद वे सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए चुनाव के दौरान व्हीलचेयर जैसी सुविधाओं की मांग कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब प्रति मतदेय स्थल मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी गई है। इससे मतदान केंद्रों पर भीड़ कम होगी और मतदाता बिना देर किए आसानी से मतदान कर सकेंगे। साथ ही बीएलओ के लिए भी मतदाता सूची का सत्यापन और रखरखाव सरल होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मतदेय स्थलों पर पीने का साफ पानी, महिला-पुरुषों के लिए अलग शौचालय, बिजली की व्यवस्था, पर्याप्त फर्नीचर और दिव्यांगों के लिए स्थायी रैम्प उपलब्ध कराया जाए। साथ ही 83 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाए ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव में घर पर मतदान के पात्र मतदाताओं का सही आंकलन किया जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अंत में कहा कि ERO, AERO, BLO तथा सुपरवाइजर्स को सघन प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाए ताकि वे अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन कर सकें।
SOURCE -DIO SANTKABIR NAGAR
Comments
Post a Comment