2001 में संसद हमले में शहीद सांसदों को राष्ट्पति और सांसदों ने शहीदों को दी 18वी बरसी की श्रधांजलि.


नई दिल्ली


2001 में संसद में जो हमला हुआ था उस हमले में काफी सांसद मारे गए थे. कई सांसदों ने उस हमले में अपनी जीन गंवा दी थी। राष्ट्रपति ने उस हमले में जान गंवाने वाले सांसदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही एक ट्वीट भी किया कि 'एक कृतार्थ राष्ट्र 2001 में इस दिन आतंकवादियों से संसद का बचाव करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के अनुकरणीय शौर्य और साहस को सलाम करता है। हम अपने देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।


संसद के कई सदस्यों ने उन लोगों को याद करते हुए ट्वीट किया है जो इस आतंकवादी हमले में मारे गए थे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2001 में इस दिन एक नृशंस आतंकवादी हमले के खिलाफ हमारी संसद का बहादुरी से बचाव करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। न्यू इंडिया हमेशा उनकी निस्वार्थता, दृढता और साहस के लिए उनका ऋणी रहेगा।'


दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, '13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि।' बता दें कि 13 दिसंबर, 2001 को एंबेसडर कार में सवार होकर आए पांच आतंकवादियों ने 45 मिनट में संसद को गोलियों से छलनी कर दिया था।


उन्नाव कांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी ने शुरू किया 'ऑपरेशन प्रहार'


यह हमले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने किए थे। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला अधिकारी, संसद भवन के दो वॉच और वार्ड कर्मचारी, एक माली और एक कैमरामैन शामिल थे।जिस समय यह हमला हुआ था उस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था।  सदन की कार्यवाही पूरे 40 मिनट के लिए रोक दी गई थी।  उस समय के गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी और रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडीज साथ में अन्य मंत्रियों के साथ लोकसभा में उपस्थित थे।


Represent By


Balram Gangwani


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर