संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक ने, जनपद में किया बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण
कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उठाया गया कदम (Report Mohammad Sayeed Pathan journalist) संतकबीरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने व पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कई निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस आदेश के तहत जनपद के विभिन्न थानों, चौकियों, शाखाओं और कार्यालयों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं एवं आवश्यकता के आधार पर नई तैनाती दी गई है। #highlightseveryone #highlight निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले जारी सूची के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रहे सतीश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा बनाया गया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक बखिरा राकेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं प्रभारी चौकी बखिरा सुरेन्द्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष मेहदावल के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को रिट सेल, राजीव कुमार यादव को निरीक्षक अपराध-2 कोतवाली खलीलाबाद,...