23 दिसंबर 2019 को प्रकाशन होने वाले निर्वाचन नियमावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, पर 23 दिसंबर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं दावे और आपत्तियां

संत कबीर नगर ।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर होने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा आलेख्य प्रकाशन का दिनांक 16 दिसम्बर 2019 के स्थान पर 23 दिसम्बर 2019 निर्धारित कर दिया गया  है। इसी प्रकार दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि जो दिनांक 16 दिसम्बर 2019 से दिनांक 15 जनवरी 2020 तक थी, को संशोधित कार्यक्रमानुसार दिनांक 23 दिसम्बर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक कर दी गयी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामाविलयों अंतिम प्रकाशन पूर्व में निर्धारित दिनांक 07 फरवरी 2020 के स्थान पर अब दिनांक 14 फरवरी 2020 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयेाग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों जैसेः- जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरणक अधिकारियों तथा बूथ लेवल आफिसर्स को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि दिनांक 23 दिसम्बर 2019 से 14 फरवरी 2020 के मध्य स्थानांनतरिक करने पर रोक लगा दी गयी है।

सूचना विभाग


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर