बदोसराय पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 18 बोटे आम व कटहल के लकड़ी बरामद


बाराबंकी ।

थाना बदोसराय पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 18 बोटे आम व कटहल के लकड़ी बरामद
            पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी रामनगर बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री यादुवेन्द्र बहादुर पाल थाना बदोसराय बाराबंकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 25.12.2019 को अभियुक्त राहुल पुत्र बाबूलाल निवासी सहादतगंज थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को समय 15.30 बजे सिरौलीगौसपुर मोड़ थाना बदोसराय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 09 अदद बोटा हरे आम की लकड़ी व 9 अदद बोटा हरे कटहल की लकड़ी अवैध व पिकप नं0 UP 41 AT 6494 बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 325/19 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 सम्पत्ति अंतरण अधिनियम पंजीकृत किया गया।


*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–* 
राहुल पुत्र बाबूलाल निवासी सहादतगंज थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।


*गिरफ्तारी का स्थान–*
दिनांक 25.12.2019 को समय 15.30 बजे सिरौलीगौसपुर मोड़ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।


*बरामदगी–*
1. 09 बोटा हरे आम की अवैध लकड़ी 
2. 9 बोटा हरे कटहल की अवैध लकड़ी 
3. पीकप नं0 UP 41 AT 649409 


*पुलिस टीम-*
1. श्री यादुवेन्द्र बहादुर पाल प्रभारी निरीक्षक थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
2. हे0का0 राजनाथ सिंह थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।


Comments