जिला पंचायत सदस्य मो. अहमद के नेतृत्व में धरना,नही काटने देंगे ब्लॉक परिसर में लगे बृक्ष
संतकबीनगर ।
दिनांक १०-१२-२०१९ सेमरियावां ब्लाक परिसर में हरे और साया दार वृक्षों को काटने के लिए ब्लाक प्रशासन ने निविदा प्रकाशित किया था जिसपर आज बोली लगनी थी, पेड़ की कटान और नीलामी का विरोध करने वाले मुहम्मद अहमद सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि ब्लाक परिसर में इतने वृक्ष नहीं हैं कि उन्हें काटा जाय,ब्लाक प्रशासन पेड़ लगाने में उतनी रुचि नहीं लेता जितना पेड़ काटने में, उन्होंने आगे कहा कि लगभग जनपद के हर विकास खण्ड में हरे पुराने और छायादार वृक्ष मौजूद हैं पर कहीं भी उन्हें काटने का प्रयास नहीं किया जा रहा है आखिर सिर्फ सेमरियांवा ब्लाक के वृक्ष काटने का प्रयास क्यों हो रहा है, इसमें ज़रूर किसी खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
स्थानीय जनों के साथ धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जनता इन्हीं पेड़ों के नीचे बैठ कर राहत महसूस करती है यही वृक्ष ब्लाक परिसर की शोभा है और पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं,
बाद में नीलामी के लिए आये जिलास्तरीय अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी ने स्थानीय जनता की मांग को देखते हुए नीलामी स्थगित कर दि गई है
जफीर चौधरी,फैजान अहमद,शमीम राना,गंगा सागर, जिया रहमान,कमरुलहसन,अजकार अहमद मौलाना फुजेल अहमद नदवी, जावेद अहमद, रिजवान अहमद,वसीम अहमद, मिट्ठू, एजाज़ अहमद, आज़म चौधरी, मौलाना फिरोज़ अहमद नदवी, फिरोज़ अहमद, सड्डू,शोएब अहमद,राम सागर,विनोद कुमार, अरविंद,श्याम सुन्दर आदि लोग उपस्थित रहे।
डॉ अशद निज़ामी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment