जिले में डेंगू के मरीज मिलने से स्वाथ्य विभाग में हड़कंप


बस्ती  । जिले में डेंगू की चपेट में तीन माह में 60 से अधिक लोग आए है। अप्रैल 2019 से नवंबर तक कुल 106 लोग बीमार हुए, मगर समय से इलाज के चलते इनकी जिंदगी सुरक्षित है। कुछ तो ठीक हो गए हैं, मगर कुछ का इलाज चल रहा है। अब तक डेंगू के बीमार सौ के पार हो चुके हैं।मच्छर जनित रोग डेंगू का प्रभाव जिले में है। ग्रामीण इलाके में यह रोग तेजी से फैला है। हालांकि शहरी क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी दस लोग इसकी चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि बेहतर जांच के चलते समय से रोग की पहचान कर इलाज किया गया, जिससे अपने जिले में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है।स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर कहते हैं कि पहले जिला अस्पताल अथवा प्राइवेट अस्पतालों में ऐसे मरीजों को चिन्हित करने के बाद भी डॉक्टर बाहरी जिलों को भेज देते थे, मगर अब जब चिकित्सालयों में इसके जांच की सुविधा व भर्ती की व्यवस्था है तो आसानी से मरीजों का इलाज यही हो जाती है जिला मलेरिया अधिकारी आइए अंसारी कहते हैं कि आम आदमी में जागरूकता की कमी के चलते डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। चूंकि यह मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं ऐसे में सभी को चाहिए कि वह अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दें। इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी संभावित स्थलों पर छिड़काव व फागिंग भी कराया जा रहा है।सीएमओ डा. एके गुप्ता ने कहा कि डेंगू की चपेट में आने वाले मरीजों की जांच जिला अस्पताल होती है। इसके नाते कोई मौत नहीं हुई। समय से इलाज किया गया है। तेज बुखार के लिए जिले में सीएचसी पर ईटीसी स्थापित कर वहां दवा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। लोगों को जागरूक करने का भी काम स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।


बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर