मलेशिया के पीएम ने पाक पीएम इमरान खान को गिफ़्ट की लग्जरी कार, जानिए क्या है इसकी कीमत..


मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मुद्रा में इस कार (एक्स-70 प्रोटॉन) की कीमत करीब 21.15 लाख रुपए है.



इंटरनेशनल डेस्क: मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मुद्रा में इस कार (एक्स-70 प्रोटॉन) की कीमत करीब 21.15 लाख रुपए है।


 हाल ही में पाक के प्रधानमंत्री के बिजनैस एडवाइजर रज्जाक दाऊद ने इस कार को रिसीव किया। फिलहाल यह मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में है। इसके जल्द ही पाकिस्तान लाए जाने की उम्मीद है। इमरान कुआलालम्पुर समिट में हिस्सा लेने के लिए 18 से 20 दिसम्बर तक मलेशिया में ही रहेंगे। इतना ही नहीं इस कार को असैंबल करने के लिए एक प्लांट भी पाकिस्तान में लगाया जा रहा है। 


मानहानि मामले को निरस्त करने की याचिका खारिज


पाकिस्तान में पेशावर की एक अदालत ने प्रधानमंत्री इमरान खान की उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले को निरस्त करने की याचिका खारिज कर दी है। खान के खिलाफ यह मामला पूर्व सांसद फौजिया बीबी ने सीनेट चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर दायर किया था। निचली अदालत ने खान की याचिका को खारिज किया। इससे पहले अतिरिक्त जिला जज अब्दुल मजीद ने इस मामले पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 15 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत इस मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को करेगी। 


Represent By


Balram Gangwani


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर