प्याज लूट का मामला निकला फर्जी-गोरखपुर पुलिस
गोरखपुर ।
पुलिस ने बताया कि आठ दिसम्बर को दिन में एक बजे के लगभग फिरोज अहमद पुत्र रहमतुल्ला निवासी रहमत नगर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर डायल 112 नं0 पर सूचना दिया कि टीडीएम चौराहे के पास कुछ अज्ञात लोग मेरी एक बोरी प्याज रिक्शे वाले को रोककर गाली गुप्ता व धमकी देते हुए लेकर भाग गये है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस व प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रभारी पाण्डेयहाता मौके पर पहुँच कर बताये गये घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो सीसीटीवी फुटेज से इस तरह की घटना होने की कही से भी पुष्टि नही हुई । पुलिस को यह मामला संग्दिध प्रतित लग रही है। फिरोज द्वारा जो घटना स्थल बताया गया वहाँ इस प्रकार की किसी घटना का होना नही पाया गया । रिक्शा चालक लदे हुए माल के साथ स्पष्ट दिखायी पड़ रहा है।पुलिस ने बताया कि अन्य तथ्यो की गहनता से छान-बीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है। मालुम हो कि यह घटना शनिवार की है और रविवार को सभी अखबारों ने प्रमुखता से जगह भी दी साथ ही यह घटना शोसल मिडिया पर भी छा गई थी।
Comments
Post a Comment