याकूब के हत्यारों को सज़ा,और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए ,AIMIM ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
खलीलाबाद संतकबीनगर ।
आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी के जिलाध्यक्ष इरशाद आलम खान पूर्व प्रत्याशी हाजी तफसीर खान संयुक्त जिला सचिव महमूद अंसारी आदि कार्यकर्ताऔ के साथ पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर से मिल कर मांग पत्र दिया पूर्व प्रत्याशी हाजी तफसीर खान ने कहा कि नगर पंचायत मगहर के मुहल्ला काजीपुर निवासी मो याकूब की जमीनी विवादव मे 25, 11, 2019 को लाठी डंडा नल की हैंडल आदि से मारा पीटा गया जिस से उन की मृत्यु हो गई ।
परिवारजनो ने घटना के दो रोज पहले ही मगहर चौकी को सूचित किया था कि विपक्षी अवैध निर्माण करा रहे है फिर भी मगहर पुलिस ने कोई रोक थाम नही लगाई हम लोग जिलाधिकारी से आज मिल कर स्वर्गीय मो याकूब के हत्यारो पर 302 धारा लगाने परिवार को आर्थिक मदद करने विवादित जमीन को परिवारजनो को वापस कराने परिवार की सुरक्षा को लेकर माग पत्र सौंपा है जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है पुलिस अधीक्षक को लिखा है इस अवसर पर परवेज अंसारी, फैज खान फैजी, तनवीर अहमद, सुनील कुमार यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष हकिकुललाह शाह, सभासद मगहर मेहदी हसन, आफताब आलम, अज्जू , मासाअललाह , आदि उपस्थित रहे ।
डॉ अशद निजामी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment