43 खाद की दुकानों पर छापेमारी, नौ लाइसेंस निलंबित
बस्ती : रबी सीजन में खाद की कालाबाजारी न होने पाए और हर क्षेत्र में यूरिया खाद की उपलब्धता बरकरार रहे इसके मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को एक साथ जिलेभर में ताबड़तोड़ उर्वरक दुकानों और सहकारी समितियों पर छापेमारी हुई। 43 दुकानों से 38 नमूने लिए गए। 11 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस और खामियां मिलने पर नौ के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।
सरकार रबी सीजन में किसानों को आसानी से सहकारी समितियां और निजी दुकानों से खाद मिले इसके लिए प्रदेश व्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश दिए। उसी क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में उर्वरक निरीक्षक एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम बनाकर उर्वरक व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गई
Comments
Post a Comment