दिल्ली विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सनी देओल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। मतदान में अब काफी कम वक्त बचा है, ऐसे में राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने में जुटी हैं। इसी कड़ी में भारती जनता पार्टी ( BJP ) ने भी अपने स्टार प्रचारों की सूची जारी कर दी है।
खास बात यह है कि इस सूची में गुरदासपुर से सांसद और अभिनेता से नेता बने सनी देओल को भी शामिल किया गया है। बीजेपी उम्मीदवारों के लिए अब सनी देओल दिल्ली की सड़कों पर वोट मांगते हुए दिखाई देंगे।
बीजेपी की सूची में इनको मिली जगह
बीजेपी ने जिन 40 स्टार प्रचारों की सूची को जारी किया है उसमें सबसे ऊपर एक बार फिर फायरब्रांड नेता पीएम नरेंद्र मोदी हैं। जबकि दूसरे नंबर अमित शाह और तीसरे पर जेपी नड्डा शामिल हैं।
इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, थावरचंद गहलोत समेत कई दिग्गज मंत्री शामिल हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है जबकि 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।
नामांकन के बाद अब उम्मीदवारों का प्रचार अभियान जोरों पर है। जगह-जगह रोड शो निकाले जा रहे हैं। आप जहां बिजली पानी मुफ्त जैसे अपने कामों को गिनाकर वोट मांग रही है, वहीं बीजेपी का जोर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र के फैसले को भुनाने पर है।
Represent by Balram G
Comments
Post a Comment