हज यात्रा 2020 : 15 फरवरी तक जमा करानी होगी पहली किस्त
जयपुर. प्रदेश से हज-2020 के सफर पर जाने वाले यात्रियों के लिए राज्य हज कमेटी की ओर से तैयारियां शुरू कर हो चुकी है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया के आदेशानुसार चयनित यात्रियों की पहली किस्त (प्रति व्यक्ति) 81 हजार रुपए 15 फरवरी तक जमा करवाने होंगे।
राज्य हज कमेटी के अधिशसी अधिकारी महमूद अली खान ने बताया कि दूसरी किस्त 1.20 लाख 15 मार्च से पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के खाते में जमा कराने हैं।
हज यात्री अग्रिम राशि और प्रथम किस्त की कुल राशि भी एक मुश्त जमा करा सकते हैं। यह भुगतान ऑनलाइन वेबसाइट पर भी किया जा सकता है। चयनित यात्रियों द्वारा हज अदायगी राशि जमा कराने के बाद ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्र की प्राप्ति, हज अदायगी पर्ची, निर्धारित स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, मूल अंतरराष्ट्रीय मशीन रिडेबल पासपोर्ट और संबंधित दस्तावेजों के साथ १५ फरवरी तक स्टेट हज कमेटी में किया जाना हैं।
चिकित्सा शिविर 20 से
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार अग्रिम राशि जमा कराने के बाद हज यात्री को 81000 वाली पे स्लिप के साथ मूल पासपोर्ट, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ, मेडिकल फिटनेस व फॉर्म की हार्ड कॉपी हज हाउस कर्बला में जमा करानी होगी। सोसायटी के रामगंज स्थित कार्यालय में 20 जनवरी से 15 फरवरी तक रोजाना शाम 6 से रात 8 बजे तक मेडिकल फिटनेस शिविर लगाया जाएगा।
Represent by Balram G
Comments
Post a Comment