हिरासत में लिए गए केरल के पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन,ये है कारण
प्रयागराज: केरल के पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन (Kannan gopinathan) के प्रयागराज में एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
गोपीनाथन शनिवार को दिल्ली से यहां 'नागरिकता बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' के मुद्दे पर अखिल भारतीय जनवादी मंच द्वारा आयोजित दो घंटों की संगोष्ठी को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. गोपीनाथन द्वारा उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोकने के बारे ट्वीट करने के बाद उन्हें हिरासत में लिए जाने की बात प्रकाश में आई.
पूर्व आईएएस अधिकारी ने कहा, 'मेरे फ्लाइट से निकलकर निकास की ओर जाते ही, दस पुलिसकर्मी मेरे पास आए और मुझसे मेरी पहचान पूछी. जब मैंने उन्हें अपना नाम बताया तो वे मुझे वीआईपी लाउंज में लेकर गए और इसके बाद वहां से मुझे किसी सिक्योरिटी कमरे में ले जाया गया ।
Source NDTV इंडिया
Comments
Post a Comment