कांग्रेसियों ने शांति मार्च निकाल कर किया CAA का विरोध
बस्ती । कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से शांति मार्च किया। जो शास्त्री चौक पर पहुंचकर राष्ट्रीय गान के साथ क समाप्त हुआ। शांति मार्च में करीब हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ में मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । शांति मार्च रैली संयोजक देवेंद्र श्रीवास्तव ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाल कर कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अर्थव्यवस्था की डांवाडोल स्थिति से ध्यान हटाने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाकर भोलीभाली जनता को बांटने का काम किया जा रहा है। विकास की ढोल पीटने वाली मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। जनता राज्यों में इनका सफाया कर रही। सिर्फ कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।
कांग्रेस नेता एंव पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह शांति मार्च में शामिल हुए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, पूर्व विधायक अनूप पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राणा प्रताप, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ब्रिज किशोर सिंह भी रैली को सम्बोधित किए।
बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment