मुस्तफाबाद में हुई पुलिस पब्लिक अमन कमेटी की बैठक , बैठक में SHO ने की, लोगों से अमन चैन बनाए रखने की अपील
दिल्ली । आम जनमानस में अमन चैन बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिल्ली के मुस्तफाबाद में पुलिस पब्लिक अमन कमेटी की बैठक हुई ।
जिसमे मुख्य अतिथि
दयाल पुर थाना के SHO मौजूद रहे , जिसमे पुलिस पब्लिक अमन कमेटी की टीम ने SHO साहब का जोर शोर से स्वागत किया, जिस में प्रधान जी पुलिस अमन कमेटी के कार्य बताये और पुलिस के साथ मिलकर काम करने को कहा और लोगो को अमन चैन से रहने की अपील की, और हिंदू मुस्लिम आपस मे मेल जोल और आपसी भई चारा बनाये रखने की अपील की ।
कार्यक्रम मे देहली के अध्यक्ष नईमुद्दीन सैफी, थाना दयालपुर SHO, थाना खजूरी खास के चेयर मैन और थाना गोकुलपुरी के चेयर मैन,नईमुद्दीन प्रधान सैफी, अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश जफरुद्दीन सैफी, प्रमोटर दिल्ली प्रदेश इस्माइल भाई, जिला महासचिव नवीन भाई, जिला सचिव पूनम जी, प्रेसिडेंट सुल्तानपुरी पूनम जी,
सबडिवीजन जनरल सेक्रेटरी खजूरी आरती जी, प्रेसिडेंट करावल नगर लक्ष्मी जी, सबडिवीजन प्रेसिडेंट खजूरी खास इंसीडेंट संगम विहार बिना जी, प्रेसिडेंट काजल फर्श बाजार अन्नू जी, दिल्ली प्रदेश सचिव नाजिया जी, वाइस प्रेसिडेंट दयालपुर नसीम जी, दयालपुर से प्रेसिडेंट रेखा जी, सेक्रेटरी शोले बिहार अल्पना जी, रिया जी, सचिन, प्रेसिडेंट खजूरी खास समीम भाई, वाइस प्रेसिडेंट खजूरी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।
सलीम अंसारी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment