नाथनगर ब्लाक का माडल शौचालय बना मिसाल"गांवों में बने शौचालय की जांच से पहले ब्लाक नाथनगर को देखें
धनघटा-सन्त कबीर नगर।
धनघटा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड नाथनगर में माडल शौचालय को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लाक में तैनात, अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति व शासन की मंशा के प्रति कितने सजग हैं।
शासन की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पात्रों तक पहुंचाने की भले ही लाख कोशिशें सरकार की तरफ से की जा रही हों,
लेकिन नाथनगर ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से भटककर शासन की मंशा के विपरित काम कर रहे हैं।
शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में माडल शौचालय व प्रधान मंत्री आवास का निर्माण इस आशय से किया गया है कि पात्र व्यक्ति उसी के अनुरूप ही अपना शौचालय और आवास निर्माण करावें।
लेकिन नाथनगर ब्लाक में बने माडल शौचालय जोकि एडीओ पंचायत आवास भवन से सटा बना हुआ है, पर किसी जिम्मेदार की निगाह न पड़ना अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
आखिर क्यों नहीं पड़ रही है किसी ब्लाक या जिले के अधिकारी की निगाह ब्लाक में बने माडल शौचालय पर।
इस खण्डहर शौचालय की स्थिति से ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों पर शासन स्तर से कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।
अरशद अली की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment