नवयुवकों को गुमराह कर नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों पर हो कठोर कार्यवाही-चन्द्रमणि पाण्डेय*
योगीराज में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला
बस्ती । मेडिकल कालेज बस्ती में वार्डव्वाय की नौकरी दिलाने के नाम पर नवयुवको से ठगी करने वालों के विरूद्ध के कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए आज समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने एडिशनल एस.पी.को सौंपे ग्यापन में बताया कि भले ही देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है पर आज भी जालसाज चांदी काट रहे हैं और पढे लिखे नौयुवक बेरोजगारी के दौर में शार्टकट में नौकरी पाने के चक्कर में युं फंस रहे हैं कि उनके पास मरने मारने के सिवा दूसरा विकल्प ही नहीं दिख रहा है श्री पाण्डेय ने बताया कि अनीता देवी प्रोपराइटर गनेश आटो पार्ट्स जो कि मूल रूप से ग्राम बाघाडीहा, पोस्ट मल्हवार, थाना रूधौली की निवासी हैं और वर्तमान में बस्ती शहर के गांधीनगर स्थिति पूनम भवन सन्तपुर गदहाखुर्द में विचित्र मणि त्रिपाठी जी के मकान में रह रही हैं इनके पति अखिलेश पाण्डेय व बेटे विमल पाण्डेय ने मिलकर हर्रैया के आधा दर्जन नवयुवकों का बीसों लाख रूपया बैंक में चपरासी व बस्ती मेडिकल कालेज में वार्डव्वाय की नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीते जुलाई माह 2019को नगद ले लिया इस बीच जनपद के जनप्रतिनिधियों का सिफारिसी पत्र लीक होने व कुछ लोगों के चयन की खबर आने के बाद नवयुवक अपने पैसे को लेकर सकृय हुए तो उन्होंने धैर्य बनाने की बात करते हुए कहा कि यदि काम नहीं हुआ तो पैसा वापस दिला दूंगा या अपनी शहर की जमीन बैनामा कर दूंगा इस बीच हर्दिया चौराहे की इनकी दुकान बंद होने पर नवयुवक आशंकित हुए तो उन्होंने अतुल शुक्ल पुत्र तिलकराम शुक्ल को स्टाम्प पर लिखित पैसा वापसी का इकरारनामा किया व अतुल पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय तथा अलोक शुक्ल पुत्र सत्यप्रकाश का पैसा क्रमशः 3.90लाख व 4लाख का चेक अतुल शुक्ल को व 36हजार का चेक प्रवीण पाण्डेय पुत्र कृपाशंकर पाण्डेय को देकर मामला शान्त करा दिया किन्तु जब अतुल ने चेक खाते में जमा किया तो उसमें पैसा ही नहीं था बात करने पर जालसाज अखिलेश पाण्डेय ने दो माह रूकने का आग्रह किया किन्तु दो माह बीतने पर भी पैसों का भुगतान न होने पर वो अन्य नवयुवकों से कहता है कि पैसा अतुल शुक्ल के माध्यम से दिया था आप उनसे बात करें अतुल से कहता है कि तुम अपने पैसे की बात करो इतना ही नहीं वह अतुल शुक्ल को भी पैसा न देकर उपर से उनपर चैक चोरी का भी आरोप लगाता है मित्रों रिश्तेदारों से अपने व दो अन्य लोगों के नौकरी हेतु करीब 10लाख रूपया लेने व दिलाने वाले अतुल की माने तो उसके पास मरने मारने के सिवा कोई विकल्प नहीं है मामले की जानकारी होने पर जब हमने जालसाज से नवयुवकों का पैसा देने की बात की तो उसने पहले14जनवरी फिर 16जनवरी को पैसा देने की बात की किन्तु बाद में उनसे भी अतुल द्वारा चैक चोरी की बात करते हुए कहा कि चैक हमने नहीं दिया अपितु अतुल ने चौरी किया है श्री पाण्डेय ने कहा कि चैक व चैकबुक चोरी हो सकता है पर हस्ताक्षर नहीं दूसरे चैक गायब होनी की सूचन क्यों नहीं दी वास्तव में बुरी तरह से फंस चुके जालसाज अब बहाने ढूंढ रहे हैं उन्होंने कहा कि अखिलेश पाण्डेय पत्नी व पुत्र सहित इस प्रकरण में लिप्त हैं व भोलेभाले नवयुवकों को गुमराह करते है
एडिशनल एस.पी.ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र मामले की जांच सी.ओ.हर्रैया से कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है
इस मौके पर पीडित अतुल शुक्ल, अतुल पाण्डेय, आलोक शुक्ल, दीपक शर्मा,प्रवीण पाण्डेय, विशाल मिश्र के अलावां चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, महेंद्र सिंह,रमेश चौधरी,दुर्गेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, बजरंगी भाई,संजय मिश्र सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे
Comments
Post a Comment