रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार
बाराबंकी ।
वादी प्रेमचन्द पुत्र स्व0 साधूराम निवासी सिरसल थाना पुण्डरी जिला कैथल हरियाणा ने थाना रामसनेही घाट पर दिनांक 06.01.2020 को लिखित तहरीर दिया कि मेरे परिवार के सोहनलाल उर्फ सोनू शर्मा जड़ी बूटी का कार्य करता था तथा करीब 10 वर्ष से जनपद बाराबंकी में आकर जड़ी बूटी बेचता था।
दिनांक 01.01.2020 को मेरा पुत्र (राममेहर शर्मा) सोहनलाल उर्फ सोनू शर्मा के साथ पहली बार जनपद बाराबंकी आया था कि दिनांक 05.01.2020 को दोपहर में तहसील राम सनेही घाट बाराबंकी के निकट स्थित राम जानकी मन्दिर प्रागंण मे इनोवा कार नं0- एच.आर. 72 बी 1919 से आये रामपाल निवासी रहड़ा करनाल, हरियाणा आदि 4-5 व्यक्तियों द्वारा पैसे के लेन-देन की रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी।उक्त तहरीर के आधार पर थाना रामसनेही घाट में मु0अ0सं0-09/2020 धारा 302 भादवि बनाम रामपाल आदि 04-05 नफर पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त हत्याकाण्ड का तत्काल अनावरण कर हत्याभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट व प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट टीम के नेतृत्व में आज दिनांक 12.01.2020 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 01-जानी उर्फ करमवीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम रहडा थाना असन्द जिला करनाल 02-साहिल पुत्र सतपाल निवासी असन्द थाना असन्द जनपद करनाल हरियाणा को अयोध्या से फैजाबाद लेन पर फ्लाई ओवर के निकट थाना रामसनेहीघाट से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा हत्या में प्रयुक्त गाड़ी को दिनांक 06/01/2020 जनपद के थाना टिकैतनगर क्षेत्र अऩ्तर्गत बारिनबाग सडक मार्ग खाली प्लाट से लावारिश बरामद की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. जानी उर्फ करमवीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम रहडा थाना असन्द जिला करनाल, (हरियाणा)।
2. साहिल पुत्र सतपाल निवासी असन्द थाना असन्द जनपद करनाल, (हरियाणा)।
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
आज दिनांक 12.01.2020 को समय करीब 07.30 बजे अयोध्या से फैजाबाद लेन पर फ्लाई ओवर के निकट थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
विशेष-
साक्ष्य संकलन व सुरागरसी-पतारसी से प्रकाश में आया कि दिनांक 05/01/2020 को हत्या की घटित घटना का प्रमुख कारण दिनांक 20/12/2019 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अऩ्तर्गत जायसवाल धर्मशाला में मृतक सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र सत्यपाल से उसके कमरे पर रामपाल पुत्र सुखबीर नि0 रहडा थाना असन्द जनपद करनाल द्वारा अपने साथी काणा, जानी, साहिल, सुनील के साथ जाकर तमंचा लगाकर रूपये छीनने के फलस्वरूप मृतक सोहनलाल उर्फ सोनू शर्मा द्वारा गांव वापस जाकर रामपाल पर रूपये वापस करने हेतु दबाव डालना एंव राम पाल द्वारा मृतक को बाराबंकी में दवा व्यवसाय करने से रोकने तथा न मानने के फलस्वरूप गोली मारकर हत्या किया जाना पाया जा रहा है। संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियोग में धारा 395/120बी भादवि की बढोत्तरी करते हुए मुकदमा उपरोक्त में 1. रामपाल पुत्र सुखबीर नि0रहडा थाना असन्द जनपद करनाल, 2. अनित पुत्र कल्लो देवी नि0भाना नियर राजौण्ड रोड थाना असन्द कैथल, 3. विक्रम पुत्र वेदराम नि0बरगुजर थाना खेरकीडोला जनपद गुडगांव 4. काणा, व 5. सुनील को नामित किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। अभियुक्त जानी उर्फ करमवीर सिंह व रामपाल पुत्र सुखबीर नि0रहडा थाना असन्द जनपद करनाल, हरियाणा के विरूद्ध थाना दबायन जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा में मु0अ0सं0-05/17 धारा 394/395/397 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम का आपराधिक इतिहास पाया गया।
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी, थाना राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी।
2. प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट श्री अमरेश सिंह बघेल, जनपद बाराबंकी।
3. का0 विष्णु तिवारी, थाना राम सनेही घाट जनपद बाराबंकी।
4. का0 सुनील यादव स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
5. का0 आदिल स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
Comments
Post a Comment