रॉबर्ट वाड्रा को लेकर हो सकते हैं ये चौकाने वाले खुलासे, आ सकता है राजनीतिक भूचाल
एनआरआई कारोबारी सीसी थंपी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं ।
थंपी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के बेहद करीबी माना जाता है। एनआरआई कारोबारी सीसी थंपी पर दुबई में रहकर भारत में कई डिफेंस डील सहित अन्य कई बड़े डील में दलाली का आरोप है। भारत की कई लोकेशन पर काफी अवैध सम्पत्ति बना चुके थंपी दुबई और शारजाह में रहकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की लंदन की सम्पत्ति में भी संजय भंडारी और सीसी थंपी का नाम आया था। वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी की टीम अब थंपी से पूछताछ में कई राज से पर्दा उठ सकता है। इससे पहले ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से उनके सहयोगियों जगदीश शर्मा और थंपी व ट्रैवल एजेंट की डिटेल एवं उनकी विदेश यात्रा के दौरान के भुगतान के सबूत मांगे थे।
Represent by Balram G
Comments
Post a Comment