RTI के तहत केरल के नागरिक ने पीएम मोदी की नागरिकता के मांगे दस्तावेज


तिरुवनंतपुरम ।


नागरिकता संशोधित कानून को लेकर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिकता को साबित करने वाले कागज (दस्तावेज) की मांग की गई है. यह मांग केरल के त्रिशूर निवासी जोश कल्लूवेटिल ने राज्य सूचना विभाग के प्रमुख को एक आवेदन देकर पीएम मोदी के नागरिकता को साबित करने वाले दस्तावेज की मांग की है. यह आवेदन त्रिशूर के चालक्कुडी नगरपालिका में दिया गया है.


त्रिशूर के रहने वाले व्यक्ति ने डाली है आरटीआई


जानकारी के मुताबिक त्रिशूर जिले के रहने वाले जोश कल्लूवेटिल ने 13 जनवरी को केरल के सूचना विभाग में आरटीआई डाली थी. याचिका में कहा गया है कि ऐसे कौन से दस्तावेज हैं जिससे साबित होता है कि पीएम मोदी भारत के नागरिक हैं.


केरल में नागरिकता संशोधन कानून का भारी विरोध


केरल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. केरल में सत्ताधारी गठबंधन एलडीएफ और विपक्ष का गठबंधन यूडीएफ दोनों सीएए का विरोध कर रहे हैं. केरल की विधानसभा ने CAA के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था. इसके अलावा केरल सरकार सीएए के विरोध में सु्प्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुकी है.


केरल देश का पहला राज्य जो CAA के खिलाफ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट


केरल देश का पहला राज्य है जो नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया है. हालांकि केरल सरकार की इस याचिका के खिलाफ बीजेपी नेता कुम्मनम राजशेखरन ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.


News Source-aajtak


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर