52 दिन से शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए याचिका दाखिल


दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में सीएए के विरोध में शाहीन बाग में पिछले डेढ़ महीने से बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की गई है। सोमवार को दाखिल याचिका में मांग की गई है कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं। याचिका में कहा गया है कि वे दिल्ली से नोएडा जाने वाले मार्ग को बाधित कर लोगों के लिए बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं।
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन के कारण कालिंदी कुंज- शाहीन बाग मार्ग और ओखला अंडरपास से आवाजाही पर पिछले वर्ष 15 दिसंबर से ही पाबंदियां लगी हुई हैं।



शीर्ष अदालत में दायर याचिका में व्यापक और संपूर्ण दिशानिर्देश बनाए जाने की मांग की गई है जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन या धरना देने से जुड़ी पाबंदियां हो। दिल्ली के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता नंदकिशोर गर्ग की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि कानून लागू करने वाली मशीनरी को प्रदर्शनकारियों की मनमर्जी पर गिरवी रखा गया है जिन्होंने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले मार्ग पर वाहनों और पैदल आवाजाही को रोक रखा है।



वकील शशांक देव सुधी के मार्फत दायर याचिका में कहा गया है, 'यह निराशाजनक है कि सरकारी मशीनरी चुप है और प्रदर्शनकारियों की गुंडागर्दी और तोड़फोड़ को देखकर भी मूकदर्शक बनी हुई है और इससे लोकतंत्र को खतरा है। उन्होंने अपने हाथों में कानून-व्यवस्था ले रखी है।'


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर