बस्ती एस.ओ.जी. व कलवारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 1,81,200 रुपये के जाली नोटों के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के निर्देशन में थानाध्यक्ष कलवारी व एसओजी प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक्सड़ा पुल के पास से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 181200 रुपये के जाली नोट बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त अभय कुमार श्रीवास्तव के घर से नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने अभियुक्त गणेश मौर्य पुत्र श्याम प्रकाश निवासी महाराजगंज थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़, अजय यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी मोतीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती, अमृत सेन पुत्र राम स्वारथ निवासी मूसेपुर कला थाना हंसवर जनपद अंबेडकरनगर, विजय प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी मूसेपुर कला थाना हंसवर जनपद अंबेडकरनगर, अभय कुमार श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव निवासी केवचा थाना कलवारी जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर इनके पास से कुल 181200 रुपए के जाली नोट बरामद किया है। साथ ही इनके पास से अर्ध निर्मित 74 पेज नोट तथा छपे हुए कटे-फटे 15 पीस नोट, सफेद कागज 20 पेज, डाटा केबल दो पीस, स्केल दो, कटर दो, लैपटॉप एक,,प्रिंटर एक तथा 5 मोबाइल फोन एक हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद की है
Comments
Post a Comment