चिलमी बाबा होश में आओ" के नारों से गूंजा बस्ती कलेक्ट्रेट परिसर


बस्ती । सरदार सेना बस्ती ने आज अपने 3 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। बताते चलें कि आज सरदार सेना के प्रदेश सचिव चौधरी बृजेश पटेल तथा जिलाध्यक्ष प्रभाकर वर्मा के नेतृत्व में सरदार सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 3 सूत्री ज्ञापन सौंपा। 
इस दौरान सरदार सेना ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए 'चिलम वाले बाबा होश में आओ' के नारे भी लगाए। 



इस दौरान प्रदेश सचिव चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं दिया जा रहा है इसको तत्काल शुरू किया जाए, साथ ही कानपुर देहात के भोगनीपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा हटाकर दूसरे जगह लगा दिया इसको पूर्व की भांति यथा स्थान स्थापित कराया जाए तथा संबंधित एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में परिचालकों की नियुक्ति में पिछड़े वर्ग के बच्चों की नियुक्ति नहीं की गई उन्होंने कहा यह हमारी तीन मांगे हैं जो कि अगर समय नहीं मांनी गई तो हम और बड़ा उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर