कार्यो में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओं डाॅ0 सीके वर्मा को जारी किया कारण बताओं नोटिस
बस्ती । कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने डिप्टी सीएमओं डाॅ0 सीके वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा जवाब मिलने तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है। सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर दो डाक्टरों का वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। वे विकास भवन सभागार में मासिक विकास कार्यो का समीक्षा कर रहे थे।
उन्होने सीएमओं को जिले में अनुभवी डाक्टरों का स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया है, जो सीएचसी/पीएचसी पर डाक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखने पर नियत्रंण करेंगी। उन्होने कहा कि मण्डलायुक्त महोदय ने भी निर्देश दिया है कि डाक्टर बाहर की दवा न लिखें परन्तु अभी भी इस आशय की शिकायते मिल रही है। मरीज के कहने पर भी डाक्टर बाहर की दवा नही लिखेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीएचसी/सीएचसी पर डाक्टर की उपलब्धता के अनुसार उनके उपयोग की सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रतिदिन उपलब्ध रहने वाली दवा की सूची पर्चा बनाने की जगह पर चस्पा करें। बिना लाइसेन्स की दवा की दुकान बन्द कराये।
उन्होने समीक्षा में पाया कि संस्थागत प्रसव में उपलब्धि 75 प्रतिशत के सापेक्ष 61 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने इसके नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओं डाॅ0 सीके वर्मा का वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
निर्माण कार्यो की समीक्षा में पाया कि सीएचसी निर्माण में कार्यो का अलग-अलग टेण्डर किया गया है, इससे कार्य समय पर पूरा नही हुआ। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था, आवास विकास परिषद, अयोध्या को कार्य का ज्ञान न होने तथा शिथिलता के लिए ब्लैक लिस्ट करने का शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।
Comments
Post a Comment