महिला आईएएस अधिकारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना नेता जी को पड़ा महँगा


राजस्थान में महिला आईएएस अधिकारी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक कांग्रेस नेता को भारी पड़ा गया. पेशे से वकील आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. चार महिला अधिकारियों ने मिलकर यह शिकायत दी है.


मामला राजस्थान के अजमेर का है. पेशे से वकील और कांग्रेस नेता राजेश टंडन ने सोशल मीडिया पर एक महिला आईएएस अधिकारी के लिए बिना नाम लिए इशारे में लिखा था कि इस महिला अधिकारी का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो से दूरी बनाए रखें.


राजेश टंडन की टिप्पणी के बाद महिला आईएएस अधिकारी ने राजेश टंडन के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. लेकिन आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई. इससे नाराज जिले की चार महिला आईएएस अधिकारियों ने राजेश टंडन के खिलाफ शिकायत दी. वहीं, राजस्थान के आईएएस एसोसिएशन ने भी सरकार से इंसाफ की मांग की है.


आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने सरकार से मांग की है कि आरोपी राजेश टंडन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.  वहीं, आरोपी का कहना है कि मैंने किसी भी महिला अधिकारी का नाम नहीं लिया है और मैंने ये कहा था इस तरह का वीडियो वायरल होने की सूचना है, आप लोग इसे फॉरवर्ड न करें और शेयर न करें.


वहीं, विपक्ष का कहना है कि हालत ये हो गई है कि राज्य में सबसे ताकतवर माने जाने वाले आईएएस भी अब इंसाफ मांग रहे हैं. बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. जबकि अजमेर इलाका डिप्टी सीएम सचिन पायलट का संसदीय क्षेत्र रहा है. ऐसे में यहां कांग्रेस नेता का महिला अधिकारी को लेकर टिप्पणी करने का मामला काफी तूल पकड़ रहा है.


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर