रिश्वतखोर चतुर्थश्रेणी मेट एक लाख घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार


हापुड़।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई मेरठ के निरीक्षक/प्रभारी द्वारा घूसखोर चतुर्थ श्रेणी मेट विनोद कुमार कार्यालय नगर पालिका परिषद पिलखुआ  जिला हापुड़ को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायत कर्ता श्री मन्दीप शर्मा पुत्र श्री सुदेश शर्मा  निवासी राधा एनक्लेव फ्लैट नं०1गोविन्दपुरी ,मोदीनगर जनपद-गाजियाबाद  ने बताया कि उसकी बहन श्रीमती दीपा शर्मा ,नगर पालिका परिषद पिलखुआ जनपद -हापुड़ में श्री शनि कृपा इन्टरप्राइजेज के नाम से रजिस्टर्ड ठेकेदार है।
शिकायत कर्ता श्रीमती दीपा शर्मा  के उक्त ठेकेदारी  लाइसेंस पर अधिकृत रूप से कार्य करता है।
शिकायत कर्ता द्वारा नगर पालिका परिषद पिलखुआ में कराए गए 13कार्यों  से सम्बन्धित बिलों के भुगतान कराये जाने के एवज रूपये 1,00,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी।
जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई मेरठ को दे दी गई।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम प्रभारी श्री कुंवरपाल सिंह अभियुक्त को ओवर ब्रिज के नीचे पुलखुवा मन्डी ,हापुड़ के सामने स्थित सत्यम टाकीज के पास से लगभग दोपहर 12:55बजे 100000रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली जनपद-हापुड़ में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर