रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 नेश्री रामकुमार सिंह को दूसरी बार बनाया असिस्टेंट गवर्नर
संतकबीरनगर । रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 ने श्री रामकुमार सिंह को दूसरी बार बनाया असिस्टेंट गवर्नर
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 ने श्री रामकुमार सिंह को दूसरी बार असिस्टेंट गवर्नर बनाकर बस्ती मण्डल एवं संतकबीरनगर जनपद का तथा PHF P.A.G रोटेरियन श्री रामकुमार सिंह का मान बढ़ाया, श्री रामकुमार सिंह का समाज के प्रति अच्छी सोच तथा सेवा भाव एवं कार्यकुशलता का, तथा रोटरी इंटरनेशनल क्लब द्वारा आम जन की तथा जरूरत मंदों की सेवा का प्रतिफल है ये पद।
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पुनः इन्हें असिस्टेंट गवर्नर के पद पर चुने जाने से बस्ती मण्डल तथा जनपद सन्तकबीरनगर नगर के रोटेरियन्स में अपार खुशी है, सभी रोटेरियन साथियों ने धन्यबाद ज्ञापित किया रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 को औऱ खास तौर पर *डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. के.के. श्रीवास्तव जी को* कि उन्होंने बस्ती मण्डल के जनपद सन्तकबीरनगर के सम्मान को बढ़ाया।
Comments
Post a Comment