यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रो में मिली तमाम कमियां,प्रदेश के सभी डीआईओएस को जारी हुआ निर्देश


यूपी बोर्ड की तमाम कोशिशों के बाद भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में गलती हो गई। प्रवेश पत्र में परीक्षार्थियों का जेंडर कोड बदलने और चयनित किए गए विषय में त्रुटि का मामला सामने आया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) और प्रधानाचार्यों के माध्यम से इस गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रदेश के सभी डीआईओएस को निर्देश जारी किए हैं।


बोर्ड सचिव का कहना है कि प्रवेश पत्र विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए विवरण के आधार पर ही मुद्रित किए गए हैं। डीआईओएस और प्रधानाचार्यों ने जेंडर कोड बदलने और विषय त्रुटिपूर्ण मुद्रित होने की जानकारी दी है। कहा है कि इस गलती की वजह से ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित कराने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए जाएं कि जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में ऐसी गलती है, उनके प्रवेश पत्र पर संशोधन करते हुए छात्र-छात्रावार निर्धारित सही परीक्षा केंद्र से ही परीक्षा दिलवाई जाए। किसी भी स्थिति में त्रुटिपूर्ण जेंडर कोड के आधार पर गलत परीक्षा केंद्र में परीक्षा न दिलवाई जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि इस प्रकार की सामान्य त्रुटि की वजह से कोई भी अर्ह परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित न हो सके।



बोर्ड सचिव ने यह कहा है कि प्रधानाचार्य ऐसे संशोधन डीआईओएस से अनुमति लेकर ही करें। संशोधन के बाद प्रवेश पत्र को प्रति हस्ताक्षरित करते हुए संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों को भी जानकारी दी जाए। ताकि प्रश्न पत्र आदि की व्यवस्था करने में दिक्कत न हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर