घर से नाराज होकर गायब हुए 13 वर्षीय बालक को,,भरथना पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया


जनपद इटावा - शुक्रवार को भरथना पुलिस ने घर से नाराज होकर खोए हुए 13 वर्षीय बालक को उसके माता पिता को सुपुर्द नेक काम किया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भरथना आशीष पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुंवारा भरथना 13 वर्षीय बालक दिनांक 13.03.2020 को समय 3:00 बजे घरवालों से नाराज होकर कहीं चला गया था जिस के संबंध में थाना भरथना पर 158/20 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था जो इटावा से भरथना पुलिस द्वारा बरामद किया गया जिस के संबंध में विधिक कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द किया गया


Comments